पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pandit Dhirendra Shastri Health Update: बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उनकी तबियत अचानक बेहद खराब हो गई और वे जमीन पर गिर पड़ें। मिली जानकारी के अनुसार, ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के छठवें एवं आखिरी दिन वे हरियाणा के होडल अनाज मंडी से यात्रा निकाल रहे थे। यहां उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है। उन्हें सड़क पर लेटाया गया है। उनके समर्थक ख्याल रखे हुए हैं।
दोपहर बाद यात्रा बॉर्डर को क्रॉस कर यूपी में एंटर कर जाएगी। इससे पहले यूपी बॉर्डर पर यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। यात्रा 6 दिनों से हरियाणा में है। आज भी राज्य में करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें 100 डिग्री बुखार था। वह सड़क पर ही लेट गए थे। डॉक्टरों ने उनका वहीं इलाज किया और उन्हें 2 दिन आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी यात्रा जारी रखी।
इस बीच रास्ते में मुस्लिम सरपंच ने उनका स्वागत किया था। यहां शास्त्री ने उन्हें कहा कि तुम्हारी कौम पर हर बार सवाल उठता है। आप अपने युवाओं को समझाइए। अपनी शिक्षा नीति में बदलाव लाइए। वहीं, बुधवार को ही BJP विधायक हरेंद्र सिंह का एक बयान वायरल हुआ। उनसे सवाल किया गया कि वे दिल्ली में कार ब्लास्ट पर क्या कहना चाहेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये कुछ लोगों की मानसिकता है। ऐसे छोटे-मोटे ब्लास्टों से कुछ होने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें: आतंकी डॉक्टर उमर और मुजम्मिल की डायरी उगलेगी कई राज, खुलेगा 8 से 12 नवंबर की प्लानिंग का पूरा चिट्ठा
बता दें कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सनातन एकता पदयात्रा में कई दिग्गज और पॉपुलर लोग शामिल हुए। इसमें दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। इसके अलावा WWE रेसलर द ग्रेट खली भी इस पदयात्रा में दिखाई दिए। ये महज एक पदयात्रा नहीं बल्कि विश्वास, सामाजिक समरसता और सनातन की एकता की यात्रा है।