बाबा सिद्दीकी (सोर्स: सोशल मीडिया)
बहराइच: जहां एक तरफ NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच करते-करते मुंबई पुलिस उत्तर प्रदेश के बहराइच जा पहुंची है। वहीं पुलिस ने आज यहां हत्या के आरोपी धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों हरीश और अनुराग कश्यप को अपनी हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने आज बहराइच के गण्डारा क्षेत्र में छापेमारी की और यहां से इन दोनों को हिरासत में लिया। बताया गया कि यह दोनों ही बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपियों के साथ मिलकर कबाड़ का बड़ा कारोबार करते थे। मुंबई पुलिस का दावा है कि इन दोनों युवकों से अहम जानकारी मिल सकती है।
यहां पढ़ें – बहराइच हिंसा: CM योगी से मिलने पहुंचा पीड़ित परिवार, परिजन करेंगें न्याय की मांग
उधर पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित तीसरे हमलावर की तलाश में अब मध्यप्रदेश के उज्जैन और खंडवा में पूजा स्थलों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। बताया गया कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हमलावरों ने पूछताछ में बताया है कि वे कुछ धार्मिक स्थलों पर गए थे। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि फरार होने के दौरान आरोपी फिर से इन ही स्थानों पर जा सकते हैं।
जानकारी दें कि बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों-हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप और पुणे निवासी ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध ‘हैंडलर’ मोहम्मद जिशान अख्तर भी मामले में वांछित है।
यहां पढ़ें – आज होगा महाराष्ट्र-झारखंड की चुनाव तारीखों का ऐलान
पुलिस की मानें तो पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी और हमलावरों (शूटर) को लक्ष्य की पहचान के लिए एक तस्वीर और एक ‘फ्लेक्स बैनर’ मुहैया कराया गया था। इस साजिश को कई बैठकों के बाद अंतिम रूप दिया गया। वहीं योजना के सफल क्रियान्वयन पर भारी भरकम भुगतान का वादा किया गया और शूटरों को 50,000 रुपये की अग्रिम राशि दी गई थी। सिद्दीकी पर छह राउंड गोलियां चलाई गईं थीं, जिनमें से दो गोलियां उनकी छाती पर लगीं थीं। यह घटना बीते शनिवार रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)