भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
Anurag Thakur vs Rahul Gandhi: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर करारा जवाब दिया। बुधवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चुनाव आयोग और ईवीएम पर झूठा बवंडर खड़ा किया है। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, यह बवंडर नहीं, बल्कि ब्लंडर है। धूल इनके चेहरे पर थी, और आईना साफ करते रहे।
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के संसद से चुनाव आयोग तक मार्च के दौरान हुए हंगामे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 90 बार चुनाव हार चुकी है, और हर बार हार का ठीकरा ईवीएम या संवैधानिक संस्थाओं पर फोड़ दिया जाता है। उनके मुताबिक, कांग्रेस मतदाताओं के जनादेश को बार-बार नकारती है।
#WATCH | Delhi: “…Kal kuch Congress ke log keh rahe the Rahul Gandhi aur vipaksh ke netao ne bawandar khada kiya… Bawandar nahi blunder hai… Main Rahul ji ko yahi kaunga- dhool chehre par thi aur aaj aaina (mirror) saaf karte rahe”, says BJP MP Anurag Thakur on Lok Sabha… pic.twitter.com/ItO7tSmgMq
— ANI (@ANI) August 13, 2025
ठाकुर ने कहा कि रायबरेली, वायनाड और बंगाल के डायमंड हार्बर में वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी के सबूत हैं। रायबरेली के बूथ नंबर 83, 151 और 218 पर एक ही घर से दर्जनों वोटर पंजीकृत हैं। बूथ 131 में हाउस नंबर 189 पर 47 वोटर आईडी एक साथ रजिस्टर्ड हैं। बंगाल में डायमंड हार्बर के बूथ 103 पर एक ही पते से कई धर्मों के वोटर दर्ज हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि यहां खुर्शीद आलम नामक व्यक्ति का नाम बार-बार आता है, लेकिन पिता का नाम हर बार बदल जाता है।
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s allegations on EC, BJP MP Anurag Thakur says, “If there is a record of losing elections 90 times under someone’s leadership, then it is under the leadership of Rahul Gandhi. Even within the party, questions are… pic.twitter.com/vuYkZ1ut8x
— ANI (@ANI) August 13, 2025
वायनाड पर भी सवाल उठाते हुए ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बताना चाहिए कि कैसे एक ही स्थान पर नए वोटरों की संख्या अचानक बढ़ गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया मतदान करने वालों का अपमान है और पार्टी केवल अपने कथित ‘घुसपैठिया वोटबैंक’ पर निर्भर रहना चाहती है।
ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए ठाकुर ने कहा कि कभी ये ईवीएम पर पाबंदी लगाने की मांग करते हैं, कभी कहते हैं कि मशीनें रिमोट से हैक हो सकती हैं। लेकिन आत्मचिंतन करने की बजाय हार के बाद बार-बार संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार चुनाव के बाद भी कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाए थे।
वहीं ठाकुर ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनका नाम भारतीय नागरिक बनने से तीन साल पहले ही मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया था। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इटली में जन्मी सोनिया गांधी का नाम 1980 में मतदाता सूची में जोड़ा गया था, जबकि वह 1983 में भारतीय नागरिक बनीं है।
यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में धांधली से जोड़ा गया सोनिया गांधी का नाम! मालवीय ने शेयर किया 1980 का दस्तावेज
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा कर लोगों से वोट के अधिकार की रक्षा करने और कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने लिखा, “अपने वोट के अधिकार को छीनने न दें। सवाल पूछें, जवाब मांगें और इस बार वोट चोरी के खिलाफ खड़े हों।”