गृह मंत्री अमित शाह-जग्गी वासुदेव
कोयंबटूर : आज यानी 26 फरवरी के तमिलनाडु के कोयंबटूर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुए। वहीं ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव की मौजूदगी में कोयंबटूर में महाशिवरात्रि के अवसर पर ईशा फाउंडेशन में ‘ध्यानलिंग’ पर प्रसाद चढ़ाया।
इस खास मौके पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “सद्गुरु जी आपने हमारे लिए जो यह स्थान बनाया है, वह केवल एक तीर्थ स्थल नहीं बल्कि यह योग, साधना, भक्ति और मुक्ति का केंद्र बनकर सारे विश्व में उभरा है। हमें यहां आकर पता चलता है कि जीवन का आखिरी लक्ष्य शिवत्व की प्राप्ति करना है। सद्गुरू जी आपने न केवल युवाओं को धर्म से जोड़ने का काम किया है बल्कि युवाओं के सामने धर्म की बुद्धिगम्य व्याख्या को भी रखा है।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Karnataka: A special event on the occasion of #Mahashivratri is being held at The Art of Living in Benagluru, under the leadership of Sri Sri Ravi Shankar.
(Video: Art of Living) pic.twitter.com/iWt2aULUgi
— ANI (@ANI) February 26, 2025
आज पूरी रात चलने वाला यह समारोहशाम छह बजे शुरू हुआ है और अगली सुबह छह बजे इसका समापन होगा। वहीं आज कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सदगुरु इस अवसर पर एक मुफ्त ध्यान ऐप का अनावरण करेंगे।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Tamil Nadu | Union Home Minister Amit Shah, Union Minister Dr L Murugan and Karnataka Deputy CM DK Shivakumar attend the Mahashivratri celebrations at Isha Yoga Center in Coimbatore.
(Video source: Isha Foundation) pic.twitter.com/YSEAKD1a1q
— ANI (@ANI) February 26, 2025
जानकारी दें कि, महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे देश भर में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं उत्तरप्रदेश के वाराणसी में भव्य शोभा यात्रा निकालने से लेकर छोटे शहरों में शांतिपूर्ण अनुष्ठानों तक लोग भगवान शिव से आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए। महाशिवरात्रि के पर्व पर वाराणसी में नागा साधुओं और अखाड़ों के साधु- संतों ने शोभा यात्रा निकाल कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया।
वहीं आज यानी बुधवार को अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़े और भक्ति भाव से ‘‘हर हर महादेव” का नारा लगाया। इस अवसर पर मंदिरों के शहर को सजाया गया। प्रमुख शिव मंदिरों में रोशनी का विशेष प्रबंध किया गया है। भगवान शिव को जल और दूध चढ़ाकर पवित्र ‘जलाभिषेक’ करने के लिए आस-पास के जिलों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।