फाइल फोटो
Air India Flight Makes Emergency Landing: एयर इंडिया (AIR INDIA) की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट (AI117) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लैंडिंग से ठीक पहले अचानक इमरजेंसी रैम एयर टरबाइन (RAT) अपने आप एक्टिव हो गई। यह वही सुरक्षा प्रणाली है, जो किसी विमान में बिजली या हाइड्रॉलिक सिस्टम फेल होने पर सक्रिय होती है। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।
एयर इंडिया के मुताबिक, शनिवार को अंतिम एप्रोच के दौरान रैम एयर टरबाइन (RAT) सिस्टम अपने आप सक्रिय हो गया। एयर इंडिया ने बताया कि, ‘फ्लाइट AI117 के संचालन दल ने बर्मिंघम पहुंचने से ठीक पहले RAT के डिप्लॉयमेंट को नोटिस किया। सभी बिजली और हाइड्रोलिक मानक सामान्य पाए गए और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।’ कंपनी ने बताया कि विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और वापसी उड़ान बर्मिंघम से दिल्ली (AI114 ) रद्द कर दी गई है। एयर इंडिया का कहना है कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
वहीं, इस घटना ने एक बार फिर बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 मॉडल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं खासकर जब इस मॉडल का ही एक विमान जून में अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो चुका है। अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान भी रैम एयर टरबाइन अपने आप एक्टिव हो गया था। उस घटना की प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि ईंधन आपूर्ति बाधित होने से इंजन बंद हुए, जिससे आपातकालीन तंत्र सक्रिय हो गया।
रैम एयर टरबाइन (Ram Air Turbine) एक इमरजेंसी उपकरण है जो विमान में इंजन या मुख्य बिजली आपूर्ति के फेल हो जाने पर हवा की शक्ति से बिजली और हाइड्रोलिक दबाव उत्पन्न करता है। यह सिस्टम आम तौर पर केवल गंभीर आपात स्थितियों में ही सक्रिय होता है।
ये भी पढ़ें : डॉक्टर की कलम से निकली 10 बच्चों की मौत? ‘जहरीला’ कफ सिरप लिखने वाला गिरफ्तार
एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की घोषणा की है। वहीं एयरलाइन का कहना है कि विमान का विस्तृत निरीक्षण जारी है और जांच पूरी होने तक इसे सेवा में नहीं डाला जाएगा। एयर इंडिया ने सुनिश्चित किया है कि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं।