नितेश नारायण राणे (pic credit; social media)
Nitesh Rane Statement On Bangladeshi: भाजपा विधायक, मंत्री नितेश राणे ने गुरुवार को मुंबई में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जोरदार हमला बोला। कांदिवली में आयोजित एक जनसभा के दौरान आक्रामक तेवर दिखाते हुए अवैध घुसपैठियों को खुली चेतावनी दे दी।
उन्होंने मंच से अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 15 तारीख के बाद मुंबई में एक भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को रहने नहीं दिया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, मैं यह खुली धमकी देकर जा रहा हूं।’ 15 तारीख याद रखें और अपना-अपना बैग भरकर तैयार रहें।
16 तारीख के बाद एक भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को मुंबई में टिकने नहीं दिया जाएगा। मुझे अच्छी तरह पता है कि किसे ठोकना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंबई मुंबईकरों और राष्ट्रभक्तों की है, यहां हमें गंदगी नहीं चाहिए, उन्होंने कहा कि उस दिन हम जल्लोष करेंगे और ‘आई लव महादेव’ बोलने वाला महापौर बैठाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अवैध घुसपैठियों के लिए 17 तारीख डेडलाइन होगी। 17 तारीख की सुबह तुम मुंबई में देख नहीं पाओगे।
राणे ने मुस्लिम समाज को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। मैं कभी भी पूरे मुस्लिम समाज के खिलाफ नहीं था और न ही अब हूं। जो राष्ट्रवादी विचारों वाले मुसलमान हैं, वे हमारे साथ हैं और हमारे अपने हैं। नितेश राणे उनके साथ हमेशा खड़ा है। मालवणी में जो ‘हरे सांप’ कुलबुला रहे हैं, वे कम होंगे, किसी भी जिहादी को यहां रहने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: अभिनेता अभिमन्यु सिंह के बंगले में 1.4 करोड़ की चोरी, ओशिवारा पुलिस ने आरोपी दबोचा
मराठी भाषा के मुद्दे पर ठाकरे बंधुओं पर कटाक्ष करते हुए राणे ने कहा, रठाकरे कहते हैं कि सभी को मराठी आनी चाहिए, मैं उत्तर भारतीय लोगों से कहूंगा कि अगर वे आपके पास आएं, तो आप उनसे कहना कि हम तो मराठी बोलते हैं, पहले आप बेहरामपाड़ा में जाकर उन्हें मराठी सिखाएं।