प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Air India Emergency Landing: एअर इंडिया की फ्लाइट्स में टेक्निकल समस्याओं की खबरें मानों अब आम हो गई हैं। आए दिन किसी न किसी फ्लाइट में इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। इसी सिलसिले में आज दिल्ली से इंदौर जाने वाली फ्लाइट में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही दिल्ली वापस लौटा दिया गया।
एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2913 ने जैसे ही दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी, कुछ ही समय बाद कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। अलार्म बजते ही पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया।
घटना के वक्त यात्रियों में घबराहट जरूर फैली, लेकिन पायलट की सूझबूझ से किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। इसके तुरंत बाद एयरलाइन ने यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की।
एअर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, ‘31 अगस्त को इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 2913 उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का सिग्नल मिला था। हवाई सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को घटना की सूचना दे दी गई है।’ बताया गया कि जिस विमान में तकनीकी खराबी आई थी, उसे जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम इंजन और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच करेगी।
#NewsFlash | Air India Flight AI2913 (Delhi–Indore, 31 Aug) returned to Delhi after a fire indication in the right engine. As per protocol, the engine was shut down & the aircraft landed safely.
Passengers are being moved to an alternate aircraft.@tapasjournalist #AirIndia pic.twitter.com/IjTI1c29Xm
— DD News (@DDNewslive) August 31, 2025
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के चलते यात्रियों में चिंता बढ़ रही है और एयरलाइन की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कुछ समय से एअर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी समस्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को उड़ान से पहले रोकना पड़ा था, और 16 अगस्त को मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को अचानक रद्द कर दिया गया था। दोनों ही मामलों में तकनीकी खामी को कारण बताया गया था।
यह भी पढ़ें: SIR शुरू होने से पहले बंगाल में क्यों मची अफरा-तफरी? बांग्लादेश से सटे जिलों में डर का माहौल
इन घटनाओं के मद्देनजर विमानन नियामक एजेंसियों और एअर इंडिया प्रबंधन पर यह दबाव बढ़ गया है कि वे अपनी सुरक्षा प्रक्रिया और तकनीकी निरीक्षण को और सख्त बनाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खामियों को लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया भी तेज हो रही है, और सोशल मीडिया पर लोग एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।