सपा सांसद अफजाल अंसारी व संघ प्रमुख मोहन भागवत (फोटो- सोशल मीडिया)
SP MP Afzal Ansari Remark on RSS Cheaf Bhagwat statement: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ में कसीदे पढे़ है। गाजीपुर से सांसद अफजल अंसारी ने कहा कि हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाला आरएसएस से बड़ा कोई संगठन दुनिया में नहीं है। उन्होंने मोहन भागवत के हालिया बयानों को सराहनीय बताते हुए कहा कि भागवत ने कहा कि देश को नफरत से नहीं, बल्कि भाईचारे और एकता से मजबूती मिलेगी। नफरत का कारोबार अब बंद होना चाहिए। अब इसी पर अंसारी ने अन्य धार्मिक नेताओं से भी अपील की कि वे इस संदेश को अपनाएं।
आरएसएस के 100 साल पूरे होने के मौके पर हुए कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि देश को एकता और भाईचारे की जरूरत है, और हर मंदिर-मजार में शिवलिंग ढूंढ़ने जैसी प्रवृत्तियां राष्ट्र को कमजोर करती हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अफजाल अंसारी ने इस बयान को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस प्रमुख इस तरह का सकारात्मक संदेश देते हैं, तो सभी वर्गों को इसका स्वागत करना चाहिए और इसे समाज में सभी को अपनाना चाहिए।
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मोहन भागवत का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने इस्लाम को भारत का अभिन्न हिस्सा माना है। अंसारी ने स्पष्ट कहा, “इस्लाम कोई नया धर्म नहीं है, यह सदियों से भारत में मौजूद है और मोहन भागवत ने इस सच्चाई को स्वीकार किया है।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बैठे कुछ आका का कोई परिवार नहीं है, लेकिन भागवत के इस संदेश से देश में सकारात्मक माहौल बनने की उम्मीद है और अंसारी ने कहा कि वे इस फैसले का स्वागत करते हैं।
बिहार की राजनीति पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता बताते हुए कहा कि ये कोई संदेह नहीं है कि इस बार सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अवध और मगध वाले बयान की तारीफ की। अंसारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी महान नेता बताया और कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: SCO समिट में पुतिन से मुलाकात के पूर्व PM की जेलेंस्की से बात, बोले- शांति के लिए भारत का पूरा साथ
अफजाल अंसारी के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर सपा सांसद का यह रुख संघ के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को दिखाता है, वहीं यह बयान विपक्षी राजनीति में नए समीकरणों की ओर भी इशारा करता है।