File Photo
नई दिल्ली. एक बार फिर केंद्र सरकार द्वारा देश के LPG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए, अब सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने अब 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की है। वहीं नई कीमतें आज से प्रभावी होने जा रही हैं।
ऐसे में अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की अब खुदरा बिक्री कीमत 1,522 रुपये होगी। वहीं कोलकाता में 19 किलो के कॉमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 1802 रुपए से घटकर 1636 रुपए हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत पहले 1640 रुपए थी, जो कम होकर 1482 रुपए हो गई है। चेन्नई में जो कॉमर्शियल LPG सिलेंडर अब तक 1852 रुपए में मिल रहा था, वो अब 1695 रुपए में मिलेगा। हालांकि, आज घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी।जानकारी दें कि इससे पहले रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को राखी का तोहफा देते हुए घरेलू रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी।
इसके साथ ही अब दिल्ली में सिलेंडर 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908 और जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर अब 703 रुपये में मिल रहा है।
जानकारी हो कि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।
वहीं बात अगर कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत की बात हो तो, बीते 1 अगस्त को भी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। गौरतलब है कि, हर महीने के पहले दिन तेल कंपनियां की ओर से गैस सिलेंडर के दाम अपडेट किए जाते हैं।