लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
29 Aug 2025 10:00 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की राजधानी टोक्यो के इंपीरियल होटल में भारतीय मूल के नागरिकों से मुलाकात की। लोगों में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की खुशी और उत्साह साफ दिख रही थी। लोगों ने ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री के आगमन के बाद पूरा होटल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री के सम्मान में नारे लगाए।
29 Aug 2025 09:57 AM (IST)
श्रीनगर से रुद्रप्रयाग तक का बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूब गया, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने एएनआई को बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात रोक दिया गया है।
Uttarakhand | The Badrinath highway between Srinagar and Rudraprayag has been completely submerged in the Alaknanda River, due to which the highway has been completely blocked.
SSP Pauri Lokeshwar Singh told ANI that traffic has been stopped at safe places. Arrangements are… pic.twitter.com/ygKEgVcnWq
— ANI (@ANI) August 29, 2025
29 Aug 2025 09:54 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और मूसलाधार बारिश के अलर्ट के बावजूद, कश्मीर संभाग के स्कूल दो दिन के बंद रहने के बाद फिर से छात्रों के लिए खुले हैं।
#WATCH Srinagar, J&K: Amid flood and heavy rain warnings, schools in the Kashmir division have reopened after remaining closed for two days. pic.twitter.com/u55HlKyLpi
— ANI (@ANI) August 29, 2025
29 Aug 2025 08:06 AM (IST)
चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद दो लोग लापता हो गए हैं, जबकि कई मवेशी मलबे में दब गए। जिलेभर में लगातार हो रही भारी बारिश से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने में जुटे हैं, यह जानकारी चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दी।
Uttarakhand | Two people are missing and many animals have been buried in the cloudburst incident in the Dewal area of the Chamoli district. Due to heavy rain in the entire district, the roads are closed. Relief teams have reached the spot: Chamoli District Magistrate Sandeep…
— ANI (@ANI) August 29, 2025
29 Aug 2025 08:03 AM (IST)
रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है। देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश और बद्रीनाथ को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बंद हो गया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा भर गया है और वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं।
29 Aug 2025 06:51 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान पहुंच गए हैं। पीएम दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं। वो 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Aaj Ki Taza Khabar: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को 12 बजे महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट गोरखपुर पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग के माध्यम से बिहार के सिवान जनपद रवाना होंगे, जहां वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे।