लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
14 Sep 2025 10:35 AM (IST)
गुजरात के भरूच में पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
14 Sep 2025 09:45 AM (IST)
राजस्थान के दौसा जिले में 50 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए हैं। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, "चूड़ियावास के एक स्कूल से लगभग 50 से ज्यादा छात्र पेट दर्द और सिरदर्द की शिकायत के साथ नांगल सीएचसी आए। लगभग 15 से 20 छात्रों को दौसा के जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रारंभिक कारण यह है कि उन्हें दिया गया खाना संभवतः घटिया क्वालिटी का था। बच्चों की हालत अब स्थिर है।
14 Sep 2025 09:31 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। जनसभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर के पास काली शर्ट पहने एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर घुस गया।
14 Sep 2025 07:21 AM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई संदेश लिखा।
आज हिन्दी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभ कामनाएँ। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं। हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं।
इस संदर्भ में कहूँ तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 14, 2025
14 Sep 2025 07:08 AM (IST)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उन सभी से मेरा सवाल है कि आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने की शक्ति नहीं है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों का धर्म पूछा और उन्हें गोली मार दी।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "... My question to the Chief Minister of Assam, the Chief Minister of Uttar Pradesh, and all of them is that you don't have the power to refuse to play a cricket match against Pakistan which asked for the religion… pic.twitter.com/AqGlX2eRqE
— ANI (@ANI) September 13, 2025
14 Sep 2025 07:01 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल का दो दिनी दौरा करेंगे। इस दौरान वे कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे। एक महीने से भी कम समय में पीएम मोदी का कोलकाता का यह दूसरा दौरा होगा।
Aaj Ki Taza Khabar: जब दुनिया के किसी भी मैदान में भारत-पाकिस्तान का मैच होता है स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होता है। लेकिन इस बार एशिया कप में होने वाले इस मैच को लेकर माहौल थोड़ा अलग है। भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग तेजी से उठ रही है। लोग बीसीसीआई के फैसले से नाखुश हैं। देश में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का फैसला करने पर गहरी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी भी इस मैच से दूरी बना रहे हैं।