लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
24 Nov 2025 06:57 AM (IST)
जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (21 नवंबर) को सुनवाई हुई थी। जिसमें अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को तय की थी। शीर्ष अदालत दिल्ली पुलिस की उन सात आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध करने वाली दलीलें सुनना जारी रखेगी, जिन्होंने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
24 Nov 2025 06:53 AM (IST)
जापान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, "प्रधानमंत्री ताकाइची ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग दौरे के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने अगले दशक के लिए जापान-भारत संयुक्त दृष्टिकोण के आधार पर ठोस सहयोग को आगे बढ़ाने और एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को साकार करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।"
Japan's Ministry of Foreign Affairs tweets, "PM Takaichi held a meeting with Narendra Modi, Prime Minister of India, during her visit to Johannesburg, South Africa. The two leaders concurred to work closely to advance concrete cooperation based on the Japan-India Joint Vision for… pic.twitter.com/hQ9l3uIBNu
— ANI (@ANI) November 23, 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE Update: जस्टिस सूर्यकांत आज यानी सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। वह जस्टिस बीआर गवई का स्थान लेने जा रहे हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत का कार्यकाल 9 फरवरी, 2027 तक रहेगा। सुप्रीम कोर्ट में जज रहते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कई दमदार फैसले दिए हैं। चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, राजद्रोह का कानून हो या पेगासस का मामला हो इन फैसले में जस्टिस सूर्यकांत की अहम भूमिका रही।