आईआईएमसी दीक्षांत समारोह 2025, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : भारतीय जनसंचार संस्थान यानी IIMC अपने 56वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में हुाई, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया के भविष्य के बारे में चर्चा की। इस दौरान, उन्होंने बताया कि IIMC के अगले संस्करण में मीडिया उद्योग के साथ मजबूत सहयोग और नए विश्वस्तरीय पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा, ताकि छात्रों को तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में ढलने का बेहतर अवसर मिल सके।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने मीडिया की बदलती दुनिया पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “मीडिया दुनिया में निरंतर बदलाव हो रहा है, और हमे इन बदलावों को आत्मसात करना चाहिए।” उनका कहना था कि जिस तरह से मीडिया उद्योग में बदलाव हो रहे हैं, उसी तरह से छात्रों को भी तैयार होना चाहिए, ताकि वे भविष्य में इन बदलावों का सामना कर सकें।
उन्होंने स्नातकों को भी प्रेरित किया और कहा, “आप जहां भी जाएं, याद रखिए – राष्ट्र पहले, हमेशा पहले!” उनका मानना था कि जो भी काम हम करें, उसका उद्देश्य देश की मदद करना होना चाहिए, और बाकी सब कुछ अपने आप हो जाएगा।
IIMC की महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर ने भी इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि IIMC हमेशा अपने पाठ्यक्रम को अपडेट करता रहता है, ताकि छात्रों को समकालीन मीडिया की जरूरतों का सामना करने के लिए सही ज्ञान और प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि IIMC के छात्र जनसंचार के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
समारोह में आईआईएमसी के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों ने भी हिस्सा लिया। छात्रों को इंडस्ट्री कनेक्ट इवेंट जैसे आयोजनों के जरिए मीडिया उद्योग से जुड़ने का मौका मिला है, जिससे वे उद्योग के दिग्गजों से सीख सकते हैं।