मेघालय में बाढ़
शिलांग: मेघालय में अचानक आई बाढ़ में शनिवार को 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य के दक्षिण गारो हिल्स जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई। बाढ़ में एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण जिले के गसुआपारा क्षेत्र में भूस्खलन भी हुआ है। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने गारो हिल्स के पांच जिलों की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। आपदा से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें:-Jammu Kashmir Election Exit Poll live updates: जम्मू कश्मीर में भंवर में फंसी भाजपा, डूबेगी नैया या होगी पार
सीएम संगमा ने मृतकों के परिजनों को तत्काल अनुग्रह राशि देने का भी आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कर्मियों को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है।
ऊर्जा मंत्री का क्षेत्र का जायजा लेते हुए एक्स पर पोस्ट
On 5th Oct’ 2024, Sh Abu Taher Mondal, Minister of Power, Govt of #Meghalaya, visited flood-affected areas in Dalu, West Garo Hills a/w DIG #BSF L.M. Sharma and local officials. They jointly reviewed ongoing relief efforts and assured the community of continued support.@ANI pic.twitter.com/trw4x6yQNs — BSF MEGHALAYA (@BSF_Meghalaya) October 5, 2024
ये भी पढ़ें:-कोलकाता केस : जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी, क्या करेंगी CM ममता
BSF मेघालय ने एक्स पर किया पोस्ट
बीएसएफ मेघालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, 5 अक्टूबर 2024 को, मेघालय सरकार के ऊर्जा मंत्री अबू ताहिर मंडल ने डीआईजी, बीएसएफ एल.एम. शर्मा और स्थानीय अधिकारियों के साथ पश्चिम गारो हिल्स के डालू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने संयुक्त रूप से चल रहे राहत प्रयासों की समीक्षा की और समुदाय को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।