जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी
कोलकाता: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म -मर्डर मामले में जूनियर डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को 24 घंटे वक्त दिया था। लेकिन यह समय सीमा अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरु कर दी है।
इस बाबत डॉक्टरों ने बताया है कि वे भूख हड़ताल की जरुरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भूख हड़ताल मंच पर CCTV लगाएंगे। ताकि हर कोई देख सके कि वहां आखीर क्या हो रहा है?
#WATCH | Esplanade, Kolkata: Junior doctors of the West Bengal Junior Doctors Front sit on a hunger strike as the government fails to meet their demands. pic.twitter.com/EYJ4H2pnyr
— ANI (@ANI) October 6, 2024
जानकारी दें कि कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद जूनियर डॉक्टरों ने बीते 10 अगस्त से 21 सितंबर के बीच 42 दिन तक हड़ताल की थी। वहीं राज्य सरकार ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की थी।
लेकिन बीते 27 सिंतबर को सागोर दत्ता हॉस्पिटल में 3 डॉक्टरों और 3 नर्सों से पिटाई का मामला सामने आया था, जिससे नाराज होकर डॉक्टरों ने बीते 1 अक्टूबर को फिर से हड़ताल शुरू की। हालांकि इसके बाद बीते 4 अक्टूबर को डॉक्टरों ने कहा था कि हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, लेकिन हड़ताल खत्म करेंगे। क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज परेशान हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने राज्य सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया।
#WATCH | Esplanade, Kolkata: Dr Sayantani, West Bengal Junior Doctors Front, says, “Till the time our demands of justice on humanitarian grounds is not fulfilled, we will sit here… Before her rape and murder, Abhaya went through multiple threats… Anyone could have been… https://t.co/w5BXdqwjE1 pic.twitter.com/RXSi6AH7qK
— ANI (@ANI) October 6, 2024
य़ह भी बता जे कि जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के मध्य में स्थित धर्मतला इलाके में डोरीना क्रॉसिंग पर आज धरना पर बैठे हैं और उन्होंने राज्य सरकार को वादे के अनुसार अपनी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।डॉक्टरों ने कहा, ‘‘राज्य सरकार समय सीमा के भीतर हमारी मांगें पूरी करने में विफल रही, इसलिए हम अपनी मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। इसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जहां हमारे साथी अनशन करेंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने वादे के अनुसार ड्यूटी पर जाएंगे लेकिन हम कुछ भी नहीं खाएंगे।” जनियर डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल 6 कनिष्ठ चिकित्सक अनशन कर रहे हैं। अनशन पर बैठने वाले छह चिकित्सकों में कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्निग्धा हाजरा, तान्या पांजा और अनुष्टुप मुखोपाध्याय, एसएसकेएम के अर्नब मुखोपाध्याय, एन.आर.एस. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पुलस्थ आचार्य और के.पी.सी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा शामिल हैं।
जूनियर डॉक्टरों ने कहा था कि यदि अनशन के दौरान किसी चिकित्सक की तबियत खराब होती है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है और यही कारण है कि हम प्रशासन की किसी भी तरह की बाधा से नहीं डरते। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे।” कनिष्ठ चिकित्सकों के विरोध स्थल पर शाम को बड़ी संख्या में आम लोग और कुछ मशहूर हस्तियां मौजूद थीं। जूनियर डॉक्टरों ने ‘पूर्ण कार्यबंदी’ वापस लेने के बाद अनशन शुरू किया।