हिमाचल प्रदेश में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, फोटो- सोशल मीडिया
Nauhradhar Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार में एक भीषण अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यहाँ तलांगना गांव में त्यौहार मनाने आए छह लोग आधी रात को आग की चपेट में आ गए। हादसे में तीन मासूम बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में माघी मेला (मकर संक्रांति) का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, जहाँ मेहमान नवाजी की लंबी परंपरा है। इसी परंपरा के तहत कविता और तृप्ता नाम की दो सगी बहनें अपने पतियों और बच्चों के साथ नौहराधार के घंडुरी स्थित तलागना गांव में अपने मायके (मोहन सिंह के घर) आई हुई थीं। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि त्यौहार के इस उल्लास के बीच यमराज उनका इंतजार कर रहे हैं। बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे जब पूरा परिवार गहरी नींद में था, तब यह भीषण हादसा पेश आया।
हादसे का प्रारंभिक कारण भीषण ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी को बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, रात के समय अंगीठी से भड़की आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। कमरे में धुआं भर जाने के कारण किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इसी दौरान रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर भी जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर के अंदर सो रहे छह लोग जिंदा जल गए।
इस हृदयविदारक घटना में दो परिवारों के चिराग बुझ गए हैं। मृतकों में शिमला के चौपाल (गांव बिज्जर) से आए लोकेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू की पत्नी कविता (36), उनकी जुड़वा बेटियां सारिका (13), कृतिका (13) और 3 वर्षीय बेटा कार्तिक (कृतिक) शामिल हैं। इसके अलावा, कविता की बहन तृप्ता (45) और उनके पति नरेश कुमार (50), जो राजगढ़ के टपरौली के रहने वाले थे, उनकी भी इस हादसे में जान चली गई। घटना में केवल 42 वर्षीय लोकेंद्र सिंह को ही सुरक्षित बचाया जा सका, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सोलन अस्पताल रेफर किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के भीतर आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले सोलन जिले के अर्की बाजार में एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक 8 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, हमीरपुर के सैनिक स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक में भी आगजनी की घटना सामने आई थी। बार-बार हो रहे इन हादसों ने प्रदेश में सुरक्षा मानकों और सर्दियों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के DGP को निलंबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी, आज होगी सुनवाई
सिरमौर के इस भीषण अग्निकांड पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और स्थानीय विधायक विनय कुमार सहित कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। विधायक विनय कुमार ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह मौके के लिए रवाना हो रहे हैं और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।