
cm sukhvinder singh sukhu (Image- Social Media)
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए रेडिसन होटल से मंगाए गए समोसे और केक को उनके स्टाफ में बांट दिया गया। अब इस मामले पर बीजेपी ने सरकार को घेरा है। गजब की बात है कि इस केस की जांच सीआईडी ने की तथा जांच में पता लगाया कि समोसे मुख्यमंत्री के स्टाफ को कैसे खिलाए गए। अब इस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। बीजेपी विधायक तथा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान है तथा हंसी की बात यह है कि सरकार को सीएम के समोसे की चिंता है।
बीजेपी विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी एक हालिया घटना से विवाद पैदा हो गया है। समोसे गलती से सीएम के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए, जिसकी सीआईडी जांच करवाई गई। उन्होंने बताया कि जांच में इस गलती को “सरकार विरोधी” कृत्य करार दिया गया, सरकार विरोधी कृत्य अपने आप में एक बड़ा शब्द है।
यह भी पढ़ें: AMU का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा या होगा खत्म, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
बीजेपी ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को मुख्यमंत्री के लिए नाश्ता खरीदने का निर्देश दिया था। फिर एसआई ने एक सहायक एसआई (एएसआई) तथा एक हेड कांस्टेबल को होटल से नाश्ता लाने का जिम्मा सौंपा। उन्होंने तीन सीलबंद डिब्बे में नाश्ते लाए तथा एसआई को इस बारे में बताया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से इस बारे में सलाह ली कि क्या यह स्नैक्स मुख्यमंत्री के लिए थे। तो उनको बताया गया कि यह आइटम उनके लिए बनाए गए मेनू का हिस्सा नहीं थे, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई।






