हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है गंजापन (सौ.सोशल मीडिया)
Hair Loss Warning Signs: मौजूदा समय में गलत खानपान और बदलती जीवन शैली के कारण स्त्री-पुरुषों दोनों ही गंजेपन की समस्या से जूझ रहे है। कई लोग तो अचानक से गंजेपन से परेशान हैं और इसे केवल ब्यूटी प्रॉब्लम मानकर नज़रअंदाज कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अचानक गंजे होना आपके दिल की सेहत से भी जुड़ा हो सकता है?
डॉक्टरों का कहना है कि बाल झड़ना और हार्ट अटैक (Heart Attack) के बीच एक गहरा कनेक्शन हो सकता है। यहां पर डॉ. बिमल छाजेड़ का बताते है कि बालों का तेजी से झड़ना केवल Hormonal Imbalance या Genetics की वजह से नहीं होता। रिसर्च में पाया गया है कि Baldness and Heart Attack Risk आपस में जुड़े हुए हैं।
जिन लोगों को अचानक बाल झड़ने या गंजेपन की समस्या होती है, उनमें हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं। आइए यहां जान लेते है बाल झड़ने और दिल के बीच का क्या कनेक्शन हो सकता हैं?
डॉ. बिमल छाजेड़ के अनुसार, यदि आपके बाल अचानक झड़कर गंजेपन में बदल रहे हैं तो यह आपके शरीर के अंदर हो रहे Blood Circulation Problem का इशारा हो सकता हैं। जब हार्ट सही तरीके से ब्लड सप्लाई नहीं कर पाता तो स्कैल्प तक पर्याप्त ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स नहीं पहुंच पाते, जिससे तेजी से बाल झड़ने लगते हैं।
आगे बताते है, गलत खानपान, एक्सरसाइज की कमी, स्मोकिंग और एल्कोहल का सेवन न सिर्फ दिल को कमजोर करता हैं, बल्कि यह Premature Baldness का भी कारण बन सकता हैं। खासकर 30 की उम्र के बाद अगर यह समस्या तेजी से बढ़ रही है तो इसे हल्के में न लें।
यदि आप समय रहते सतर्क हो जाते हैं तो न सिर्फ गंजेपन से बच सकते हैं बल्कि हार्ट अटैक जैसे खतरों को भी टाला जा सकता है। हेल्दी फूड, पॉजिटिव लाइफस्टाइल और रेगुलर हेल्थ चेकअप सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके बिना तो पता नहीं चलेगा कि आपको क्या समस्या है।
ये भी पढ़ें- सेहत का पावर हाउस है Sunflower Seeds, रोजाना खाने से मिलेंगे 5 हैरतंगेज फायदे
एक्सपर्ट्स बताते है कि अचानक गंजापन केवल एक Cosmetic Problem नहीं है, बल्कि यह आपके दिल की सेहत का अलार्म हो सकता है। इसलिए इसे इग्नोर न करें, अगर बाल तेजी से झड़ने लगे तो इसे सिर्फ ब्यूटी ट्रीटमेंट तक सीमित न रखकर अपनी दिल की जांच जरूर करवाएं।