
किस से फैलती है इस प्रकार की बीमारियां (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: वैलेंटाइन वीक चल रहा है इसमें ही सातवां दिन किस डे के नाम समर्पित होता है इस दिन कपल्स अपने प्यार को अभिव्यक्त करने के लिए किस करते है। किस करना कई तरीके से सेहत मंद और मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने का तरीका होता है लेकिन इसकी वजह से कई तरह की बीमारिया भी फैल जाती है।
पिछले कुछ अध्ययनों के अनुसार, एक इंटीमेट दस सेकंड की किस लगभग 80 मिलियन बैक्टीरिया फैला सकती है। चलिए जानते है किस करने से किस प्रकार की बीमारियां फैल जाता है ।
यहां पर किस करने से प्रकार की बीमारियों में 6 खास प्रकार की बीमारियां फैलती है इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है।
1- अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन:
यहां पर प्यार में कपल्स एक-दूसरे को किस करते है और प्यार जताते है इसमें कई बार इस प्रकार की समस्या हो जाती है। किस करने से सामान्य सर्दी हो सकती है क्योंकि यह सीधे संपर्क में आने से फैलती है। इस बीमारी के फैलने का जरिए आप किस के दौरान बूंदों के माध्यम से या संक्रमित व्यक्ति की नाक और गले से स्राव (तरल पदार्थ और श्लेष्मा) के सीधे संपर्क में आने से सर्दी की चपेट में आ सकते हैं।
2-हर्पीस संक्रमण:
किसिंग डिसीज में यह प्रकार की बीमारी का खतरा भी बढ़ने लगता है। यहां पर हर्पीज बीमारी एक तरह से दो तरह HSV1 और HSV2 का होता है। यहां पर सामान्य तरीके से किस करने से वैसे कुछ नहीं होता है लेकिन एक व्यक्ति को ये वायरस होने पर कुछ कंडिशन में ये आपको भी इन्फेक्टिड कर सकता है. एप्सटीन-बार, वेरीसेला-ज़ोस्टर जैसे वायरस जो चिकनपॉक्स का कारण बनते हैं और हर्पीस सिम्प्लेक्स जो सर्दी-जुकाम का कारण बनते हैं, ये सभी हर्पीस परिवार का हिस्सा हैं।
किसिंग के दौरान इस वायरस का प्रसार तेजी से फैल सकता है. जबकि हर्पीस सिम्प्लेक्स सीधे संपर्क के माध्यम से फैल सकता है, जबकि चिकनपॉक्स आसानी से बूंदों या हवाई प्रसार के माध्यम से फैलता है।
3- ग्लैंड्यूलर फीवर:
यहां पर किस की बीमारियों में इस प्रकार की बीमारी को मेडिकल भाषा में इंफेक्शियस मोनोन्यूक्लियोसिस या ग्लैंड्यूलर फीवर कहा जाता है। यह बीमारी खास तौर पर एपस्टीन बार वायरस ((ईबीवी)) से फैलती है. ग्लैंड्यूलर फीवर वायरल संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। यहां पर इस बीमारी को एक तरह का बुखार माना जाता है इसमें आमतौर पर एपस्टीन-बार वायरस के कारण होता है। मरीज के सीधे संपर्क में आने से ये तेजी से आप में फैलने लगता है।
4-हेपेटाइटिस बी:
इस बीमारी की बात की जाए तो किस करने से इसके फैलने की संभावना तेज हो जाती है। इसमें ही लार की तुलना में इस वायरस का स्तर अधिक होता है, लेकिन किसिंग के कारण भी हेपेटाइटिस बी फैल सकता है। यह संक्रमण तब तेजी से फैलता है जब संक्रमित रक्त और लार किसी अन्य के संपर्क में आते हैं।
5-इंफ्लुएंजा:
इस प्रकार की बीमारी को फ्लू भी कहते है इस प्रकार की सांस से जुड़ी यह बीमारी किस करने से भी फैल सकती है। इस समस्या में मांसपेशियों में दर्द, गले में इंफेक्शन, और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह नुकसान पहुंचाने का काम करता है।
वैलेंटाइन डे से जुड़ी और खबरें जानने के लिए क्लिक करें
6-मस्से:
यहां पर इस तरह से किस करने से यह बीमारी फैलने लगती है। इस समस्या में यदि आपके साथी के मुंह में मस्से हैं, तो यह आसानी से किस के माध्यम से आप में फैल सकते हैं।






