गर्मियों में रखें सेहत का ख्याल (सौ.सोशल मीडिया)
Summer Season Tips: गर्मी का मौसम का चल रहा है इस मौसम में हर कोई अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते है इसके अलावा तापमान बढ़ने से डिहाईड्रेशन और भूख-प्यास की कमी भी हो जाती है। इस मौसम में हेल्थ प्रॉब्लम्स में भी इजाफा देखने के लिए मिलता है। गर्मियों के मौसम में बढ़ती हेल्थ प्रॉब्लम्स को देखते हुए हर कोई इससे बचाव के उपाय खोजते रहते है। इस मौसम में अपनी सेहत का इस तरह से ख्याल रख सकते है चलिए जानते हैं इसके बारे में…
गर्मियों के मौसम में कई बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि सेहतमंद रह सकें…
1-स्किन से जुड़ी परेशानी में रखें ख्याल
गर्मियों के मौसम में धूप की चपेट में आने से सेहत को नुकसान होता है वहीं पर पसीने की वजह से भी स्किन को एलर्जी हो जाती है। लंबे समय तक धूप में रहने से सनबर्न, टैनिंग, चकत्ते, हीट रैश और कई त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए बाहर जाने से पहले हमेशा सनस्क्रीन (SPF 30 या उससे ज़्यादा) लगाएँ। इसके अलावा आप धूप की वजह से खराब हुई स्किन को सही करने के लिए एलोवेरा जेल या कूलिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है।
2-शरीर में पानी की कमी का होना
गर्मी में धूप का तापमान बढ़ने की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या देखने के लिए मिलती है इसकी वजह से चक्कर आना, सिरदर्द, थकान और रूखी त्वचा हो सकती है। दिन भर में खूब पानी पिएँ, भले ही आपको प्यास न लगे। अपने आहार में तरबूज, खीरा और संतरे जैसे हाइड्रेटिंग फूड्स को शामिल करें। साथ ही धूप में निकलते समय पानी की बोतल साथ रखें।
3- हीटस्ट्रोक या लू की समस्या
गर्मियों के मौसम में तापमान के तेज होने से लू या हिटस्ट्रोक की समस्या ज्यादा देखने के लिए मिलती है।लंबे समय तक बाहर रहने से गर्मी से थकावट हो सकती है, जिससे चक्कर, मतली और अत्यधिक पसीना आ सकता है। यहां धूप से बचने के लिए आप खुद को कपड़े से बचाकर बाहर निकले और नारियल पानी जैसे इलेक्ट्रोलाइट युक्त तरल पदार्थ पिएँ। शरीर में पानी की कमी पूरी होती है।
4- यूरिन में इंफेक्शन की समस्या
यहां पर गर्मियों के मौसम में आप सेहत को बेहतर बना सकते है इसके लिए आपको सावधानी बरतना जरूरी है। गर्मियों में डिहाइड्रेशन और अत्यधिक पसीना निकलने की वजह से यूरिन के लेवल में कमी आ जाती है। इसके लिए आप अपने शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने के लिए खूब सारा पानी पीएं और हाईजीन बनाकर रखें।