गले में हल्की खराश या दर्द (सौ. डिजाइन फोटो)
Throat Infection: बदलते मौसम के साथ हर किसी की सेहत पर असर पड़ता है जो बुखार और सर्दी-जुकाम के रूप में नजर आता है। कई बार स्थिति ऐसी होती है कि, गंभीर लक्षणों के बढ़ने से बड़ी बीमारी का खतरा सताता है। अगर आप भी गले खराश और दर्द की समस्या से परेशान है और लंबे समय तक यह आपके साथ बनी हुई है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। इन लक्षणों को बिल्कुल भी मामूली ना समझें।
अगर इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर सही इलाज न किया जाए, तो ये कई बार जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।
अगर आपको गले में कई तरह के लक्षण नजर आते है जो लंबे समय तक रहते है तो आपको इन बीमारियों के संकेत दे सकते है। चलिए जानते है…
1- गले में लगातार खराश रहना
अगर आप गले में लंबे समय तक खराश की समस्या से जूझ रहे है और इलाज और दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिलता है तो आपको अलर्ट होना चाहिए। इस तरह के लक्षण आपके थायरॉइड या गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते है।
2- लगातार खांसी होना
अगर आपको लगातार खांसी हो रही है और गले में जलन महसूस होती है तो यह बड़ी बीमारियों का कारण हो सकता है। खांसी रहने और गले में जलन महसूस होने से कई बार गले के कैंसर या टीबी जैसी बीमारियों से जुड़ा हो सकता है।
3- निगलने में कठिनाई
अगर आपको गले में किसी तरह की कठिनाई होती है या आप खाने को सही तरीके से निकल नहीं पा रहे है तो, यह सिर्फ टॉन्सिल की समस्या नहीं है। इसोफेग से जुड़ी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।
4-सर्दी-ज़ुकाम का असर
अगर आपके गले में दर्द तेज है और बार-बार दवा लेने के बाद भी ठीक न हो तो चिंता बढ़ सकती है। यह सिर्फ सर्दी-ज़ुकाम का असर नहीं बल्कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।
5-सूजन या भारीपन महसूस होना
अगर आपको गले में किसी तरह की सूजन या भारीपन का अहसास होता है तो आपके लिए नुकसानदायक होता है। यह भारीपन का कारण दरअसल थायरॉइड डिसऑर्डर, लिम्फ नोड्स की समस्या या गले में कैंसर की ओर इशारा करते है। इस लक्षण को लेकर आपको सावधान हो जाना चाहिए।
6- गले के पास गांठ महसूस होना
आपके गले या गर्दन पर अगर कोई कठोर गांठ महसूस होती है जो धीरे-धीरे बढ़ रही है, तो इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ न करें। इस तरह की स्थिति थायरॉइड नोड्यूल या कैंसर का संकेत हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Frozen Foods खाने की आदत है, तो संभल जाएं, खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें
7-आवाज बैठ जाना
अगर आपकी आवाज़ लंबे समय तक भारी या बैठी रहती है, तो यह वोकल कॉर्ड इंफेक्शन या गले के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।