
मेंटल हेल्थ को सही करने के टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Healthy Tips: आजकल की लाइफस्टाइल ने जहां पर हर किसी को आलसी बनाकर रख दिया है वहीं पर भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर कोई अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते है। सेहत के साथ ही ऑफिस में वर्कलोड होने की वजह से अक्सर लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रभाव की समस्या से गुजरना पड़ता है। मेंटल हेल्थ की समस्या कभी इतनी बढ़ जाती है कि गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है।
ऐसे में अगर आप वर्किंग है तो इस समस्या से बचने के लिए आप वीक ऑफ में पूरे हफ्तेभर की थकान मिटाने का प्लान कर सकते है जो आपको काफी हेल्पफुल रहेगा। चलिए जानते हैं हेल्दी टिप्स..
यहां पर मानसिक तनाव को दूर करने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते है जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे..
1- ब्रीदिंग टेक्निक्स का तरीका अपनाएं
अगर आप मेंटल हेल्थ पर बुरे प्रभाव से गुजर रहे है तो इससे निपटने के लिए ब्रीदिंग टेक्निक्स अपनाएं, इसके लिए आप सांस लेने के लिए ब्रीदिंग टेक्निक्स ऑटोमेंटली रिलैक्स करें। आप फिजिकली और मेंटली रिलैक्स फील करने लगते हैं इसके अलावा आप अगर समस्या से ज्यादा पीड़ित है तो, डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
2- डिप्रेशन से ऐसे निकले दूर
अक्सर काम ज्यादा होने की वजह से या किसी पर्सनल वजह से आप डिप्रेशन का शिकार हो जाते है इससे निपटने के लिए आप कुछ अच्छी एक्टिविटीज या आपकी हॉबी पर वक्त बिताने की कोशिश करें साथ ही मेडिटेशन और योग को जिंदगी का हिस्सा बनाएं आपकी हेल्थ सही हो जाती है। अगर आप डिप्रेशन की समस्या से खुद को नहीं निकाल पा रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लें।
ये भी पढ़ें- मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठ में शामिल है यह शक्तिपीठ, जहां गिरी थी मां सती की पायल
3- ध्यान केंद्रित करने की परेशानी को करें दूर
अगर आप मेंटल हेल्थ पर पड़े बुरे असर की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते है इसके लिए कोशिश करें कि, मेडिटेशन या किसी भी मेंटल एक्सरसाइज को करें ऐसा करने से आप ध्यान केंद्रित करने में परेशान नहीं होगें।
4- तनाव और चिंता को ना होने दें हावी
अक्सर काम का तनाव और किसी बात को लेकर हमारी चिंता सेहत पर बुरा असर डालती है इसकी वजह से मेंटल हेल्थ पर इसके खराब संकेत देखने के लिए मिलते है। अगर आप ज्यादा परेशानी में हैं तो कोशिश करें किसी अपने को अपनी समस्या बताए अगर अकेले परेशान होगे तो हेल्थ खराब हो जाएगी।
6. अकेलापन महसूस होना
कई बार काम की वजह से छुट्टियां कम मिल पाती है औऱ वर्कलोड की वजह से परिवार के साथ भी वक्त नहीं बिता पाते इस वजह से अकेलापन तो महसूस होता है। इस समस्या को खुद पर हावी नहीं होने इससे आपकी मेंटल हेल्थ और खराब हो सकती है इसके लिए आप परिवार से बात करें अपनी समस्या दोस्तों को शेयर करें जल्द ही इस समस्या से निकल जाएंगे।






