
सर्दियों में बनाएं ये खास तरह के मुरब्बे (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Murabba: सर्दियों की शुरुआत हो गई है वहीं पर इस मौसम में तापमान ठंडा तो कभी गर्म होता रहता है। इस सर्द मौसम में किसी को भी रजाई में से निकलने का मन नहीं करता है। कई लोग सर्दी के चपेट में आ जाए तो, सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या हो जाती है। इस तरह की बीमारियां होने के साथ ही इम्यूनिटी भी कम हो जाती है इसका खासा ध्यान रखने की जरूरत है।
आंवला का मुरब्बा तो आप खाना पसंद करते ही है लेकिन इसके अलावा आप इस मौसम में मिलने वाली चीजों से भी मुरब्बा बना सकते हैं। इसके फायदे आपके शरीर में देखने के लिए मिलते है।
सर्दी के मौसम में आप अपनी डाइट में मुरब्बा को शामिल कर सकते हैं यह शरीर में कई बड़ी बीमारियों में लड़ने में मदद करता है, चलिए जानते हैं मुरब्बे की वैरायटी…
अदरक का मुरब्बा
सर्दियों के मौसम में अदरक को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर चाय में आप अदरक को मिलाकर पीते है तो आपको सर्दी-जुकाम की समस्याएं छूती नहीं है। चाय में अदरक को डालने के अलावा आप इसका मीठा मुरब्बा बनाकर सेवन करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी बेस्ट होती है और आप कई बड़े रोगों से बचे रहते है।
गाजर का मुरब्बा
सर्दियों के सीजन में गाजर, बाजार में मिलने लगती है इसे कोई ऐसे ही कच्चा खाना पसंद करते हैं तो कोई इसका हलवा खाते है। इस गाजर में विटामिन ए और बीटा-कैरोटिन का तत्व पाया जाता है। यहां पर हलवा के अलावा आप गाजर का मुरब्बा बनाकर खाते हैं तो आपको इसके फायदे काफी मिलते है। गाजर का मुरब्बा आंखों को हेल्दी रखने के साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करता है।
ये भी पढ़ें- शादी के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के इन बांधनी प्रिंट आउटफिट्स को कर लें ट्राई, हर कोई हो जाएंगे आपके दीवाने
आंवला का मुरब्बा
सर्दियों के सीजन में आंवला भी बाजार में मिलने लगते हैं इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ आपको कई प्रकार की बीमारियों से बचाती है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट का एक पावरहाउस है, जो बीमारियों से सुरक्षा देता है. सर्दियों की सुबह खाने के साथ रोजाना एक आंवले का मुरब्बा खाना भी हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है।






