किन लोगों को लौकी का सेवन नुकसानदायक (सौ.सोशल मीडिया)
स्वाद और सेहत से भरपूर लौकी यानी घिया सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद होता है। इसका सेवन बड़ों से लेकर बुजुर्गो तक हर किसी के लिए फायदेमंद है। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम मिनरल्स होते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस सब्जी को वजन घटाने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। जूस बनाकर भी इसका सेवन किया जाता है। लेकिन, लौकी की सब्जी का सेवन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं किन लोगों को लौकी का सेवन नुकसानदायक हो सकता है।
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिन लोगों को अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं, उन्हें लौकी का खाने और जूस पीने से बचना चाहिए। यह पाचन से जुड़ी गड़बड़ी को बढ़ा सकता है, जिससे दस्त और उल्टी की समस्या हो सकती है। खासकर जिनका पाचन तंत्र कमजोर है, उनके लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। बेहतर होगा कि इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
कुछ लोगों को लौकी की सब्जियों से एलर्जी हो सकती है। अगर किसी को लौकी से एलर्जी है, तो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। एलर्जी के लक्षणों में खुजली, त्वचा पर चकत्ते, सांस लेने में कठिनाई और गले में सूजन शामिल हो सकते हैं।
किडनी स्टोन के मरीज को लौकी की सब्जी खाने से बचना चाहिए। लौकी में ऑक्सालेट्स की मात्रा होती है, जो किडनी स्टोन के रोगियों के लिए समस्या पैदा कर सकती है। ऑक्सालेट्स किडनी में स्टोन बनाने में सहायक होते हैं, इसलिए जिन लोगों को किडनी स्टोन की समस्या है, उन्हें लौकी का सेवन सीमित मात्रा में या पूरी तरह से खाने से बचना चाहिए।
इस फल का जूस ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को करता है कम, कई और हैं लाजवाब फायदे इसके
आपको बता दें, लौकी का सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है, लेकिन जिन लोगों का ब्लड प्रेशर पहले से ही कम रहता है उन्हें लौकी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। बहुत ज्यादा सेवन से ब्लड प्रेशर और भी कम हो सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
जिन लोगों में यूरिक एसिड बढ़ा होता है, उन्हें भी लौकी का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। यह स्थिति गठिया, गाउट और जोड़ों की सूजन जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिन व्यक्तियों को अस्थमा या सांस से जुड़ी कोई समस्या है, उन्हें भी लौकी खाने से बचना चाहिए। लौकी की तासीर ठंडी मानी जाती है, जो सर्दी-जुकाम और कफ की समस्या को बढ़ा सकती है। इससे सांस लेना और मुश्किल हो सकता है तथा अस्थमा की स्थिति और गंभीर हो सकती है।