
शहनाज हुसैन के नुस्खे (सौ. सोशल मीडिया)
Coriander Face Pack For Glow: भागदौड़ भरी जिंदगी और धूल- गंदगी की वजह से अक्सर हम अपनी त्वचा का ख्याल रख नहीं पाते है। इस वजह से चेहरे पर कील-मुंहासे, पिंपल्स और आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या बनी रहती है। इन समस्या को दूर करने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर भारी भरकम खर्चा कर देते है लेकिन परिणाम आसानी से मिल नहीं पाता है।
आप लेकिन नहीं जानते होंगे घर की रसोई में भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाली चीजें मौजूद होती है। हम बात कर रहे है धनिया की। धनिया वैसे तो खाने में स्वाद बढ़ाने का काम करता है लेकिन यह खूबसूरती बढ़ाने वाला मसाला है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने धनिया के इस्तेमाल से त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे बताए है।
आपके घर के खाने में मौजूद धनिया के अंदर कई पोषक तत्वों का खजाना होता है। ताजे धनिया में विटामिन-C, बीटा-कैरोटीन तथा ऐंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं।धनिए के नियमित उपयोग से पाचन तंत्र को मजबूत बनाने, कोलेस्ट्रॉल कम करने, और हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद मिलती है। धनिए की हरी पत्तियां शरीर में अम्ल कम करके चेहरे के दाग-धब्बे घटाती हैं और चेहरे की आभा बढ़ाती हैं। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही मानसिक ताजगी के लिए धनिया की सुगंध काफी होती है।
सौंदर्य विशेषज्ञ और ‘हर्बल क्वीन’ के नाम से प्रसिद्ध शहनाज हुसैन ने धनिया के इस्तेमाल से त्वचा के कील मुहांसों को दूर करने के लिए कुछ नुस्खे बताए है जो इस प्रकार है।
1- कील-मुहांसों (Acne) और ब्लैकहेड्स के लिए
धनिया और लेमनग्रास फेसपैक- त्वचा पर नजर आने वाले कील-मुहांसों को दूर करने के लिए धनिया और लेमनग्रास का बना फेसपैक फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच धनिया रस और एक चम्मच लेमनग्रास को उबलते पानी में डालकर एक घंटे तक रहने दें। फिर इस पेस्ट को कील-मुहांसों पर लगाकर आधा घंटा बाद ताजे साफ पानी से धो दें।
धनिया और नींबू का जूस: चेहरे के लिए एक और नुस्खे की बात की जाए तो, ताजा धनिया पत्तियों के जूस तथा नींबू जूस को मिलाकर कील-मुहांसों तथा ब्लैकहेड्स पर लगा सकते है। आधे घंटे रखने के बाद ताजे पानी से धोने से फायदा मिलता है।
2-सिर की खुजली और खुश्की के लिए
सर्दियों में अक्सर सिर में खुजली और डैंडर्फ की समस्या परेशान करती है। इसके लिए भी आप धनिया का इस्तेमाल कर सकते है।
• धनिया पत्तियों का पेस्ट खोपड़ी पर लगाने से खुजली तथा खुश्की से निजात मिलती है।
• धनिया पीस कर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर बने पेस्ट को खोपड़ी पर लगाने से ताजगी तथा स्फूर्ति का अहसास होता है।
3-चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए
धनिया का इस्तेमाल गर्मियों में भी अधिकतर रूप से किया जाता है। सूर्य की तेज किरणों से त्वचा में आए कालेपन (झुलसी त्वचा) को शांत करने के लिए यह पेस्ट जरूरी होता है। इसके लिए आप फेसपैक बनाने के लिए आधा कप जई (oats), एक चौथाई कप दही (yogurt) तथा एक चौथाई कप कटी हुई धनिया पत्तियों को मिक्सी में ब्लेंड कर लें। इस तैयार पेस्ट को आप चेहरे, गर्दन तथा अन्य खुले भागों पर लगाकर 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर ताजे पानी से धो लें आपको ताजगी का अहसास होता है।
4- चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएगा ये फेसपैक
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यह फेसपैक काम करता है। इस बनाने के लिए ताजा टमाटर, हरी धनिया पत्तियां तथा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद ताजे साफ जल से धो लें। फायदा मिलेगा।
5- होठों को मुलायम बनाने के लिए
चेहरे के अलावा होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए धनिया फायदेमंद होता है। दो चम्मच धनिया पत्तियों के जूस तथा एक चम्मच नींबू जूस को मिलाकर रात को होठों पर मालिश करें और इसे रात भर रहने दें। यह तरीका होठों के लिए सही होता है।






