अदरक के सेवन के नुकसान (सौ.सोशल मीडिया)
Ginger Health: सर्दियों के मौसम में हर कोई गर्म और कड़क चाय के शौकीन होते है अगर चाय में अदरक और इलायची ना मिले तो शायद ही किसी को ताजगी मिल सकें। चाय को कड़क और बेहतरीन टेस्ट वाली बनाने के लिए हर कोई कूट-कूटकर ज्यादा अदरक का सेवन करते है। अदरक भले ही सांस और सर्दी- जुकाम की समस्याओं के लिए रामबाण है लेकिन इसका सेवन करे से कई तरह की बीमारियां पनपने लगती है। जी हां हालिया एक रिसर्च में अदरक के ज्यादा सेवन से नुकसान के बारे में बताया गया है।
अदरक के सेवन से होने वाली समस्या को लेकर साल 2019 की एक रिसर्च कहती है कि, अदरक के साइडइफेक्ट्स आपको शरीर पर दिखाई दे सकते हैं. अदरक वाली चाय ज्यादा पीने से सीने में जलन एसिड रिफ्लक्स के कारण होती है, जिससे छाती के निचले हिस्से में जलन होती है. पूरे दिन में 1 ग्राम से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए।
अगर आप अदरक का ज्यादा सेवन करते है तो आपकी सेहत को इस तरह के नुकसान हो सकते है जो इस प्रकार है…
1- अगर आप चाय में स्वाद और फायदे के लिए ज्यादा अदरक का सेवन कर रहे है तो यह ब्लड क्लॉटिंग की समस्या को बढ़ा देता है। इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे खून को पतला किया जा सकता है. हालांकि इसका ज्यादा सेवन ब्लड क्लॉटिंग को प्रभावित कर सकता है।
2- अगर आप नियमित ज्यादा अदरक वाली चाय का सेवन करते है तो यह पेट की समस्या को बढ़ा देता है। अदरक के सेवन से शरीर में गर्मी बढ़ती है तो वहीं पर पेट में जलन, गैस आदि की समस्या भी देखने के लिए मिलती है।
3- अदरक का ज्यादा सेवन करने से पेट फूलने की भी समस्या हो सकती है इसके लिए थोड़ी मात्रा में सेवन करने की आदत डाले।
4- सर्दियों में मौसम में अगर आप अदरक का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो पेट में जलन की वजह से आपके मुंह में छालों की समस्या भी हो सकती है। अदरक का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें
5-खाने में जरूरत से ज्यादा अदरक को शामिल करने से इंसुलिन के लेवल में बाधा पैदा हो सकती है. इसकी वजह से ब्लड शुगर का लेवल अचानक कम हो सकता है।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए अदरक के सेवन में कमी करनी चाहिए सेवन करें लेकिन सीमित मात्रा में हो तो जरूरी है।