भुनी हुई हल्दी खाने के बेहतरीन फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
भारतीय घरों की रसोई में मिलने वाला हल्दी सिर्फ एक मसाला नहीं है, बल्कि सदियों से चली आ रही एक ऐसी औषधि है, जो छोटी-मोटी बीमारियों से लेकर बड़ी समस्याओं तक में असर दिखाती है।इसका उपयोग खाने से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है, और इसके कई गुणों के कारण यह हमारे शरीर के लिए एक वरदान साबित होता है।
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल जैसे कई गुण मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर के स्वास्थ्य के बहुत फायदेमंद है।
शायद आपने हल्दी वाला दूध या हल्दी पानी के फायदों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी भुनी हुई हल्दी खाने की बात सुनी है? तो आइए, जानते हैं भुनी हुई हल्दी के 6 ऐसे जबरदस्त फायदे
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, भुनी हुई हल्दी को गर्म पानी या शहद के साथ लेने से गले की खराश और बलगम में आराम मिलता है। यह शरीर को अंदर से गर्म करती है और इम्यूनिटी मजबूत बनाती है। अगर आप गले की खराश और बलगम से परेशान है तो आप भुनी हुई हल्दी को गर्म पानी या शहद के साथ ले सकते है।
अगर बच्चे पेट के कीड़े से हैं परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे देंगे बड़ी राहत
आपको बता दें,भुनी हुई हल्दी केवल गले की खराश और बलगम से निजात नहीं दिलाती है। बल्कि जोड़ों के दर्द और सूजन में फायदेमंद है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन सूजन को कम करने वाला प्राकृतिक तत्व है। भुनी हुई हल्दी जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी समस्याओं में राहत देती है।
अगर आपको हल्की सी मोच या अंदरूनी चोट लगी हो, तो भुनी हुई हल्दी का सेवन शरीर की रिकवरी प्रक्रिया को तेज करता है। यह दर्द को भी कम करता है।
भुनी हल्दी रोज खाने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और मौसमी बीमारियों से बचाव होता है। यह विशेष रूप से बदलते मौसम में बेहद फायदेमंद है।
एक्सपर्ट्स बताते है कि भुनी हुई हल्दी का सेवन करने से गैस, अपच और पेट दर्द जैसी परेशानियों में रामबाण है। इसे रोजाना खाना पाचन क्रिया को बेहतर करता है।