किस के साइड इफेक्ट (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : जब दो लोग प्यार में होते हैं, तब उनके पास प्यार को जताने के कई तरीके होते हैं। प्यार को जताने के कई तरीकों में से एक तरीका है, किस करके प्यार जताना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अगर 10 सेकेंड की किस करते हैं तो कितने बैक्टीरिया एक साथ ट्रांसफर हो जाते हैं?
आपको बता दें कि एक दूसरे को मामूली किस करने से भी एक दूसरे में बैक्टीरिया फैल जाता है। कई रिसर्च के अनुसार ये पता चलता है कि अगर आप एक बार 10 सेकेंड की किस करते हैं, तो इस छोटे से टाइम के किस का इंजाम ये हो सकता है कि इस समय में आप एक दूसरे तक लगभग 80 मिलियन बैक्टीरिया ट्रांसफर कर देते हैं। एक किस बैक्टीरिया के 700 अलग-अलग स्ट्रेन तक ट्रांसफर कर सकता है।
कुछ ऐसे बैक्टीरिया होते है, जो दूसरे बैक्टीरिया की अपेक्षा एक दूसरे के मुंह में जल्दी से ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसा करने से मुंह का बैक्टीरिया स्ट्रक्चर बहुत ज्यादा नहीं बदलता है क्योंकि इससे पहले भी कपल्स कई बार किस कर चुके होते हैं, जिसके कारण उनके मुंह में पहले से ही बैक्टीरिया की संख्या काफी ज्यादा होती है। नीदरलैंड्स ऑर्गनाइजेशन फॉर एप्लाइड साइंटिफिक रिसर्च के द्वारा माइक्रोपिया, दुनिया के पहले माइक्रोब म्यूजियम की मदद से किया गया था। एक्सपर्ट्स ने ये स्टडी किया है कि 10 सेकेंड के किस से पहले और बाद में 21 कप्लस से थूक और जीभ के नमूने लिए गए थे। इस स्टडी में पहले इन कपल्स से किस करवाया गया और एक पार्टनर ने प्रोबायोटिक दही का सेवन कर लिया, जिसमें ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो आमतौर पर मुंह में नहीं पाए जाते हैं।
नीदरलैंड में माइक्रोपिया और टीएनओ के रिसर्चर्स ने 21 कपल्स पर ये एक्सपेरिमेंट किया और उनसे उनके किस बिहेवियर पर सवालों की लिस्ट भरने के लिए कहा, जिसमें उनकी एवरेज इंटीमेट किस फ्रिक्वेंसी भी शामिल थी। फिर उन्होंने इस कपल्स से उनकी जीभ और लार में उनके ओरल माइक्रोबायोटा के स्ट्रक्चर की जांच करने के लिए स्वैब के नमूने लिए गए थे।
लाइफस्टाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस स्टडी की सबसे दिलचस्प बात ये है कि मनुष्यों में इंटीमेट किस के काम के लिए करेंट क्लेरिफिकेशन में ओरल कैविटी में मौजूद माइक्रोबायोटा की अहम भूमिका भी शामिल है, हालांकि हमारी समझ के अनुसार, ओरल माइक्रोबायोटा पर इंटीमेट किस के सटीक असर पर कभी किसी भी प्रकार की कोई स्टडी नहीं की गई। हम यह पता लगाना चाहते थे पार्टनर अपने ओरल माइक्रोबायोटा को किस लिमिट तक शेयर करते हैं और इससे ये पता चला है कि एक कपल जितना डीपली किस करता है, वे उतने ही ज्यादा समान होते हैं।