प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा (फोटो-सोशल मीडिया)
Deependra hooda on Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार तीखे हमले किए। उन्होंने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के ना शामिल होने से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर के ऐलान की जमकर आलोचना की, लेकिन संसद में हुड्डा के भाषण का एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और मैकडोनल्ड पर ऐसा कटाक्ष किया कि बगल में बैठीं प्रियंका गांधी में हंसने लगीं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि RSS और भाजपा को लपेटते हुए कहा कि क्या इनका स्टैंड बदल गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका के हस्ताक्षेप पर उन्होंने कहा कि ट्रंप 28 बार बोल चुके हैं। हमने सीजफायर कराया। उन्होंने कहा कि बातचीत करके डोनाल्ड ट्रंप का चुप कराओ नहीं तो भारत में मैकडोनाल्ड बंद कराओ। अमेरिका को दोनों घोड़ों पर चढ़ने का अधिकार नहीं है।
हुड्डा ने लोकसभा में भाषण देते हुए कहा कि 28 बार ट्रंप कह चुके हैं कि हमने सीजफायर कराया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने व्यापार का धौंस देकर युद्ध रुकवाया। इतने पर भी वो नहीं रुके अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा 5 जहाज गिरे। इसके बाद कश्मीर का मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अमेरिका में कश्मीर पर बात हुई है। दुख की बात है कि कश्मीर और विदेशी हस्ताक्षेप मामले पर RSS का भी स्टैंड रहा है। क्या RSS का स्टैंड बदल गया है। ट्रंप के दावों का हमारे मुखिया ने एक बार भी खंडन नहीं किया।
दीपेंद्र ने कहा कि अमेरिका को भी चुनना होगा कि भारत से कैसा संबंध चाहिए। भारत से पाकिस्तान बराबरी नहीं कर सकता है। भारत एक वैश्विक शक्ति है। आपको भी रास्ता चुनना होगा। हाथ मिलाओ या आंख दिखाओ। बातचीत करके डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओं नहीं तो हिंदुस्तान से मैकडोनल्ड बंद कराओ। अमेरिका को अधिकार नहीं दोनों घोड़ों पर सवार होकर चलने का। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मुस्कुराने लगीं
शानदार तथ्यपरक सराहनीय वक्तव्य दीपेंद्र हुड्डा जी का, साधुवाद अभिनंदन व बंधाई। जय कांग्रेस जय इंडिया गठबंधन https://t.co/VK4A2CXiWc
— Ashwani Kumar Rai (@ashwanirai400) July 28, 2025
ये भी पढें- VIDEO: आतंकियों को शहीद, मसूद अजहर को कहा साहब; संसद में ललन सिंह की फिसली जुबान
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा का संसद में दिए संबोधन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह का कमेंट कर रहे हैं। उनके वीडियो को शेयर करते हुए “कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज लोकसभा में कहा कि या तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड का मुंह बंद करवाओ या फिर भारत में McDonald को बंद करवाओ यानी की व्यापार की चोट मारना ज़रूरी है।”