Woman Travelling Alone In Midnight: सर्दियों में रात में सफर करना पहले ही चैलेंजिंग होता है। उसमें भी अगर कोई महिला पैसेंजर पूरी बोगी में अकेली हो, तो अंदर ही अंदर डर भी लगता है। 31 दिसंबर 2025 को रात करीब 2 बजे महिला ट्रेन में सफर कर रही होती है। इस दौरान जब वह अपनी पूरी बोगी घूमती है, तो उसे उसके अलावा एक इंसान भी नहीं दिखाई पड़ता है, जिससे वह थोड़ा शॉक में रहती है। महिला अपनी सेफ्टी Insure (पक्का) करने के लिए कैमरा ऑन करके एक बार अपनी पूरी बोगी की वीडियो बनाती है, फिर वह दूसरी बोगी में भी जाती है। लेकिन दोनों ही बोगी में उसके अलावा 1 इंसान भी नहीं होता। ऐसे में वह यह नजारा दिखाते हुए नर्वस भी नजर आती है और लगातार यह बता रही होती है कि रात के 2 बज रहे हैं।
Woman Travelling Alone In Midnight: सर्दियों में रात में सफर करना पहले ही चैलेंजिंग होता है। उसमें भी अगर कोई महिला पैसेंजर पूरी बोगी में अकेली हो, तो अंदर ही अंदर डर भी लगता है। 31 दिसंबर 2025 को रात करीब 2 बजे महिला ट्रेन में सफर कर रही होती है। इस दौरान जब वह अपनी पूरी बोगी घूमती है, तो उसे उसके अलावा एक इंसान भी नहीं दिखाई पड़ता है, जिससे वह थोड़ा शॉक में रहती है। महिला अपनी सेफ्टी Insure (पक्का) करने के लिए कैमरा ऑन करके एक बार अपनी पूरी बोगी की वीडियो बनाती है, फिर वह दूसरी बोगी में भी जाती है। लेकिन दोनों ही बोगी में उसके अलावा 1 इंसान भी नहीं होता। ऐसे में वह यह नजारा दिखाते हुए नर्वस भी नजर आती है और लगातार यह बता रही होती है कि रात के 2 बज रहे हैं।