JNU में ‘कब्र’ वाले नारे पर FIR, रिजिजू बोले- PM को गाली देकर भी आजादी? देश ‘मानसिक बीमारों’ से…
पुलिस ने JNU में मोदी और शाह के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। वसंत कुंज पुलिस स्टेशन अब इस मामले की जांच करेगा। इस बीच, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एक बयान दिया है।
JNU Slogans Controversy: देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। सोमवार रात कैंपस में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक नारे लगाए गए। इसका वीडियो वायरल होते ही सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर वसंत कुंज पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में छात्र ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह घटना ‘गुरिल्ला ढाबा’ नामक कार्यक्रम के दौरान हुई। विवि प्रशासन ने साफ किया है कि कैंपस में शांति और सद्भाव बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब वीडियो के आधार पर उन छात्रों की पहचान करने में जुटी है जिन्होंने यह विवादित नारेबाजी की थी।
Modi-Shah Ki Kabar Khudegi ??In a safe and free India, these people keep abusing Prime Minister but seek freedom. INDIA will be free from such sick people !
ऐसे देश में रहते है जहाँ प्रधानमंत्री को खुलेआम गाली दी जाती है… फिर भी ये मानसिक रूप से बीमार लोग को आजादी चाहिए? pic.twitter.com/2IkWxQKadS— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 6, 2026
रिजिजू ने बताया बीमार मानसिकता
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि हम एक ऐसे सुरक्षित और स्वतंत्र भारत में रहते हैं जहां लोग प्रधानमंत्री को खुलेआम गाली देते हैं और फिर भी आजादी की मांग करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत जल्द ही ऐसी बीमार मानसिकता वाले लोगों से मुक्त होगा। रिजिजू का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जेएनयू को देश तोड़ने वालों का अड्डा बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी और शाह की कब्र खोदने के नारे लगा रहे हैं, दरअसल मोदी-शाह देश के दुश्मनों की कब्र खोदेंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि छात्रों को असहमति और अपमानजनक टिप्पणी के बीच का अंतर समझना होगा। प्रशासन ने अपने पत्र में जेएनयूएसयू अध्यक्ष अदिति मिश्रा समेत कई छात्रों का जिक्र किया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। विश्वविद्यालय ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है ताकि शैक्षणिक माहौल खराब न हो।
Jnu modi shah slogans viral video fir registered latest news