रेसलर हरदीप (फोटो-सोशल मीडिया)
Wrestling News: हरियाणा के छोरे ने एक बार फिर अपने बाहुबल से विदेश में तिरंगा लहराया है। रोहतक के बहादुरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हरदीप ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन ग्रीस में चल रहा है।
रेसलर हरदीप बामडोली गांव का रहने वाले हैं और वह मांडौठी के हिन्द केसरी पहलवान सोनू के अखाड़े में प्रेक्टिस करता है। उनके कोच अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र दलाल का कहना है कि हरदीप ने भारतीय कुश्ती के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। हरदीप के बहादुरगढ़ वापस लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
कोच धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि हरदीप ने 110 किलो भार वर्ग में ग्रीको रोमन वर्ग के फाइनल में ईरान केपहलान को पटकनी देकर विश्व विजेता चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हरदीप हैं। पहलवान हरदीप की इस जीत से पूरे अखाड़े सहित पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। कोच धर्मेंद्र ने बताया कि हरदीप सोनू अखाड़े में अभ्यास करता था। उन्होंने कहा कि हरदीप बेहद ही मेहनती और होनहार खिलाड़ी है। उसका सपना हर खिलाड़ी की तरह ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन करने का है।
कोच ने बाताया कि हरदीप इससे पहले भी कई एशियन कुश्ती चैंपियनशिप सहित कई नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का मान बढ़ा चुका है। कोच ने बताया कि इस उपल्बधि के बाद हरदीप को आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाउंगा। वहीं गांव बामड़ोली में खुशी की लहर है। कोच ने बताया कि उसके आने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उसका स्वागत व सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स चोट के कारण हुए बाहर
बता दें कि हरियाणा खेलों के लिए मशहूर हैं। अलग-अलग खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने नीरच चोपड़ा ने दो-दो ओलंपिक मेडल जीते हैं। इसके अलावा रेसलिंग की बात करें तो इसमें कई बड़े नाम हैं, महिला कुश्ती की बात करें तो विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, गीता फोगाट और बबीता फोगाट जैसे बड़े नाम हैं। इसके अलावा पुरुष वर्ग में सुशील कुमार, बजरंग पुनिया और योगेश्वर दत्त जैसे नाम हैं।