सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में महाशिवरात्रि पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे बदमाशों ने अखाड़े के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, कुंडल गांव में दिन में मेला लगने के बाद शाम को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान हमलावर अचानक आए और वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक अखाड़ा संचालक को कई गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सोनीपत के कुंडल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब महाशिवरात्रि पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जो कि मातम में तब्दील हो गया।
कुश्ती प्रतियोगिता के बीच बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। अखाड़ा संचालक राकेश को कई गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राकेश पहलवान सोहटी गांव में बने अखाड़े का संचालक था। खरखौदा थाना पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है। वहीं, वारदात के बाद मेले में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
कुंडल गांव में दिन में मेले के आयोजन के बाद शाम को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से अखाड़ा संचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हरियाणा की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय पुलिस के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर कुंडल गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अखाड़ा संचालक राकेश पहलवान को गोली मार दी। हमलावर अचानक आए और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही बताया कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।