हादसे का शिकार पिकअप, फोटो- सोशल मीडिया
Kundli-Manesar-Palwal Expressway Road Accident: हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बादली के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप सड़क पर पलट गई और उसमें सवार मजदूर दूर-दूर जा गिरे। हादसे में एक महिला समेत पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 32 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार मृतक और घायल सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव के रहने वाले थे। ये सभी फसल कटाई के काम के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। पिकअप गाड़ी में करीब 37 मजदूर सवार थे। रात करीब 1:30 बजे जैसे ही गाड़ी बादली के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि सभी मजदूरों को चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। मजदूरों में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच लोग सड़क पर बिखर गए। चार पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे में घायल हुए 32 मजदूरों में से आठ को बहादुरगढ़ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल 24 मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ जुट गई और माहौल गमगीन हो गया।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर दीं विशेष श्रद्धांजलि
हादसे की सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस और KMP एक्सप्रेसवे की यूपीडा टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हरियाणा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं, कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हादसे का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर KMP एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।