हरियाणा बीजेपी में कलह! अनिल विज के खिलाफ एक्शन, पार्टी अध्यक्ष ने भेजा नोटिस
नवभारत डेस्क: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की ओर से अनिल विज को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि आपने सार्वजनिक तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी की है और बयानबाजी उस वक्त की गई जब पड़ोसी राज्य में पार्टी चुनावी अभियान चला रही थी। नोटिस में कहा गया है कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है।
नोटिस में कहा गया है कि इस तरह की बयान बाजी अस्वीकार्य है और पार्टी ने तीन दिन के अंदर अनिल विज से जवाब मांगा है।
अनिल विज कथित तौर पर भाजपा से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा था कि,”आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों तस्वीरें मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा बीजेपी की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।”
साथ ही अनिल विज ने यह भी कहा कि मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं और मैं कह रहा हूं कि मुझे हराने के प्रयास किए गए, इसलिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन 100 दिन बाद भी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
राजनीति से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
नोटिस में आगे लिखा है कि यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।
बडोली ने आगे कहा कि आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है। बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए। इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।