गुजरात में अभियान चलाकर पकड़े गए अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी
अहमदाबाद: पहलगाम हमले के बाद से सरकार पाकिस्तान को लेकर सख्त हो गई है। ऐसे में भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही 48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आदेश दिया गया है कि घुसपैठियों और अवैध रूप से रह रहे गैर भारतीयों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसका असर सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद और सूरत शहर में देखने को मिला है। यहां पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे करीब 1000 से अधिक बाग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
अहमदाबाद और सूरत में एसओजी, डीसीबी, एएचटीयू, पीसीबी और पुलिस कर्मियों की ओर से शुक्रवार देर रात को सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान चिह्नित इलाकों में अवैध रूप से रह रहे गैर भारतीयों को पकड़ा है। सभी बांग्लादेश से आने की बात कह रहे हैं। तलाशी अभियान के दौरान ज्यादातर के पास फर्जी कागजात भी मिले हैं। अहमदाबाद में 500 से अधिक तो सूरत में 100 से अधिक को हिरासत में लिए गए हैं। वहीं अन्य इलाकों में भी कुछ ऐसे लोग पकड़े गए हैं जिनके पास भारत से संबद्ध कोई भी कागजात नहीं हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | Surat, Gujarat | Surat city’s SOG, DCB, AHTU, PCB, and police personnel conducted a combing operation last night. They detained more than 100 Bangladeshis, all of whom entered India illegally and had been residing in Surat with fake documents for years. After… pic.twitter.com/RNJqURpE6y
— ANI (@ANI) April 26, 2025
भारत में बिना परमीशन के रह रहे बांग्लादेशियों और गैर हिन्दुस्तानियों की तलाश कर अब सरकार उन्हें वापस उनके वतन भेजेगी। पहलगाम हमले के बाद से सरकार सख्त हो गई है और किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेगी। सूरत में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया की सूरत के कई इलाकों में छापेमारी कर हमने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ा है। वे कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।
गुजरात की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कड़े निर्णय लिए थे। इसके मद्देनजर अमित शाह ने सभी राज्यों को पहले ही निर्देश दिया था कि भारत में अब किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाकिस्तान से आए लोगों को भी 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम जारी किया गया था। इसी कड़ी में सबसे पहला कदम गुजरात में ही उठाया गया है। यहां रात में अभियान चलाकर पुलिस ने बांग्लादेशियों को पकड़ा है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।