आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विधानसभा के खड़िया गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 30 सालों से बीजेपी की सरकार है, लेकिन जनता आज भी टूटी सड़कों, बिजली कटौती और पानी की कमी से जूझ रही है। उन्होंने अपनी पार्टी आप के उम्मीदवार गोपाल इटालिया के समर्थन में लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
केजरीवाल ने कहा कि राजकोट से जूनागढ़ के बीच की सड़क की हालत इतनी खराब है कि 125 किलोमीटर का सफर तय करने में साढ़े तीन घंटे लग गए। उन्होंने कहा कि कालसारी और जूनागढ़ के कई गांवों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। इतने वर्षों की सरकार के बावजूद बीजेपी जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है।
गुजरात के विसावदर उपचुनाव प्रचार के दौरान खड़िया गाँव में जनसभा। LIVE https://t.co/MWuIH8BXfZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2025
गुजरात को 50 साल पीछे ले गई बीजेपी
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने गुजरात को 50 साल पीछे धकेल दिया है। न बिजली है, न पानी और न सड़कें। उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चारों ओर त्राहिमान मचा हुआ है और जनता परेशान है। केजरीवाल ने कहा कि विसावदर के लोग पिछले 20 साल से बीजेपी को हराते आ रहे हैं, यह जागरूकता की मिसाल है।
गोपाल इटालिया को कोई नहीं तोड़ सकता
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी पहले भी विपक्षी नेताओं को तोड़ चुकी है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्होंने गोपाल इटालिया को पार्टी का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे भारी बहुमत से गोपाल को विजयी बनाएं ताकि जनता की आवाज दिल्ली तक पहुंचे।
हर घंटे बिजली की समस्या
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कल रात हमने कलसारी में मीटिंग की थी। मैं रात में जूनागढ़ से कलसारी गया था। सारी सड़कें टूटी हुई थीं। मैं अभी जूनागढ़ से आया हूं, सारी सड़कें टूटी हुई हैं। गुजरात में 30 साल से भाजपा की सरकार है, उन्होंने क्या किया? मैं होटल में रह रहा हूं। हर घंटे बिजली जा रही है। जब हम कलसारी गए थे, तो गांव में बिजली नहीं थी। आज भी बिजली नहीं है।”