डीएनए सैंपलिंग से हुई 119 शवों की पहचान (फोटो- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मृतकों की डीएनए सैपलिंग जारी है। अब तक सैपलिंग के जरिए 119 शवों की पहचान कर ली गई है। वहीं 76 शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। बाकी शवों की पहचान प्रक्रिया जारी है। इस बात की जानकारी गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दी।
प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों के परिजन हादसे के बाद से ही अस्पतालों के बाहर डेरा डालकर बैठे हैं। 12 जून को एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ समय बाद ही हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में विमान में सवार 241 यात्रियों सहित कुल 270 लोगों की जान चली गई। हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा टीम बनाई गई है, साथ ही अमेरिका से आई एक टीम भी इसकी जांच कर रही है।
एयर इंडिया के विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया गया। सभरवाल के पार्थिव शरीर को एक ताबूत में रखकर विमान से सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचाया गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक सभरवाल के घर पर रखा जाएगा और बाद में उनका अंतिम संस्कार चकला विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।
#WATCH महाराष्ट्र: कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। pic.twitter.com/iC4gBTQsNv — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान (एआई-171) 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद अन्य 29 लोगों की भी मौत हो गई। इस विमान की कमान कैप्टन सभरवाल और उनके सहयोगी फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर संभाल रहे थे।
विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सोमवार देर शाम अंतिम विदाई दी गई। उनका दाह संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।