सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
China-India Border Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पास बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़ा शुरू कर दिया है। वीडियो में सैन्य वाहनों, रोबोटिक डॉग्स, ड्रोन और हथियारों से लैस सैनिक नजर आते हैं।
इसे एक्स और फेसबुक पर “भारत की सीमा के पास चीन की बड़ी कार्रवाई” बताकर शेयर किया जा रहा है। कई यूजर्स विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
BREAKING 🚨 Why is Narendra Modi and the MEA quiet 🤫 🤐 China has started a massive military build-up near Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/KgLoX8J9WH — Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) December 11, 2025
फैक्ट-चेक जांच में सामने आया कि यह दावा पूरी तरह गलत है। वायरल वीडियो चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की 78वीं ग्रुप आर्मी द्वारा किए गए सैन्य अभ्यास का फुटेज है, जो नवंबर 2025 में उत्तरी चीन के एक प्रशिक्षण मैदान में आयोजित किया गया था। CGTN Europe के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 13 नवंबर 2025 को अपलोड किए गए मूल वीडियो में साफ तौर पर बताया गया है कि यह एक लाइव-फायर ड्रिल का हिस्सा था, जिसमें रोबोटिक डॉग्स, लंबी दूरी तक उड़ने वाले ड्रोन और हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल कर नई युद्ध रणनीतियों का परीक्षण किया गया।
इसके अलावा हमें इससे जुड़ी कई इंटरनेशल मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें यही फुटेज दिखा। इसमें एयर-ग्राउंड जॉइंट ऑपरेशन और मानवयुक्त-मानवरहित उपकरणों का समन्वय उजागर किया गया। रिपोर्ट का लिंक…
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK : बिहार में भाजपा सरकार के खिलाफ नहीं हुआ Gen Z प्रोटेस्ट, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल
पड़ताल के दौरान हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स भी सर्च किए। सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली, जिसमें बताया हो कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पास बड़े पैमाने पर सैन्य जमावड़ा शुरू कर दिया है।
पड़ताल से साफ होता है कि वायरल वीडियो का भारत-चीन सीमा या अरुणाचल प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है और इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है।