जुबीन गर्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zubeen Garg Death Cid Investigation: असम के दिग्गज गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर अब जांच और गहराई तक जा चुकी है। असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जुबीन के पूर्व मैनेजर तरसेम मित्तल से लंबी पूछताछ की है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि सिंगापुर में हुई जुबीन की रहस्यमयी मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सिंगापुर के मृत्यु प्रमाण पत्र में उनकी मौत का कारण “डूबना” बताया गया था, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट किया था कि यह मात्र एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक हत्या की साजिश हो सकती है। इस बयान के बाद सीआईडी ने जांच की रफ्तार और बढ़ा दी है।
एसआईटी ने जुबीन के पेशेवर और निजी जीवन दोनों पहलुओं की गहन जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि उनके पुराने मैनेजर तरसेम मित्तल से इसीलिए पूछताछ की गई क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक जुबीन गर्ग के प्रोफेशनल डील और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन संभाले थे। यही नहीं, उन्होंने अपने बाद सिद्धार्थ शर्मा को मैनेजर के रूप में सिफारिश करके टीम में शामिल कराया था।
वर्तमान में सिद्धार्थ शर्मा न्यायिक हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारियों को शक है कि मित्तल और शर्मा के बीच की बातचीत या पुराने लेन-देन जुबीन की मौत के रहस्य को सुलझाने में मदद कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, जुबीन गर्ग का दो बार पोस्टमॉर्टम हुआ। पहली बार सिंगापुर में और दूसरी बार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में। दोनों रिपोर्ट अब CID और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग के पास हैं।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अदा शर्मा की शादी को लेकर संत ने की बड़ी भविष्यवाणी! बताई ‘दूल्हे’ की पहचान
गौर करने वाली बात ये है कि जुबीन सितंबर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे। लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले, 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। गुवाहाटी में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। फिलहाल अब CID की यह पूछताछ इस केस में एक नया मोड़ ला सकती है, क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि ये जुबीन गर्ग की मौत एक हादसा थी या साजिश।
(एजेंसी इनपुट के साथ)