जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर पंहुचा गुवाहाटी
Zubeen Garg Passes Away: असम की शान और लोकप्रिय सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार सुबह गुवाहाटी लाया गया। शनिवार आधी रात को उनका पार्थिव शरीर सिंगापुर से एअर इंडिया की उड़ान द्वारा दिल्ली पहुंचा, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
दिल्ली से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 1197 के जरिए जुबीन का पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया गया। केंद्रीय मंत्री मार्गेरिटा भी विमान में मौजूद रहीं। गुवाहाटी पहुंचने के बाद शव को उनके आवास पर ले जाया गया, जहां परिवारजन, खासकर उनके 85 वर्षीय बीमार पिता ने अंतिम दर्शन किए। इसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शव को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आमजन के दर्शन हेतु रखा जाएगा।
असम सरकार ने कहा है कि अंतिम संस्कार की जगह और कार्यक्रम का फैसला परिवार व संगठनों से चर्चा के बाद किया जाएगा। इस संबंध में रविवार शाम को असम कैबिनेट की बैठक होगी। जुबीन के गुवाहाटी पहुंचने की खबर सुनकर हजारों प्रशंसक एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोगों ने बैरिकेड तोड़कर हवाई अड्डे की ओर रुख किया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma pays tribute to the mortal remains of singer Zubeen Garg, which have been brought to the IGI Airport in Delhi from Singapore. pic.twitter.com/AlXae6AtlP
— ANI (@ANI) September 20, 2025
जुबीन गर्ग की मौत की जांच अब सीआईडी करेगी। बता दें कि शुक्रवार को सिंगापुर में जुबीन की मौत समुद्र में बिना लाइफ जैकेट तैरते समय हो गई थी। इस घटना को लेकर आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ राज्यभर में कई एफआईआर दर्ज हुईं, जिन्हें अब एकीकृत कर सीआईडी को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जॉली एलएलबी 3 ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार, जानें फिल्मी की दूसरे दिन की कमाई
राज्य सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। पूरे असम में लोग अपने प्रिय गायक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शनिवार शाम से ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने मांग की है कि जुबीन का पार्थिव शरीर दो दिन तक सरुहजाई स्टेडियम में सार्वजनिक दर्शन के लिए रखा जाए, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय शव की स्थिति देखने के बाद लिया जाएगा।