बॉलीवुड एक्ट्रेस जेबा बख्तियार चार शादियों के लिए चर्चा में रह चुकी हैं
1991 में आई फिल्म हिना बहुत लोकप्रिय हुई थी, फिल्म में जेबा बख्तियार ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर उनके साथ नजर आए थे। जेबा पाकिस्तान की रहने वाली हैं। लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अच्छा मुकाम हासिल किया था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह फिर पाकिस्तान वापस चली गई। उनकी एक दो नहीं बल्कि चार शादियां हुई थी और इन शादियों को लेकर वह चर्चा में भी रहीं।
जेबा बख्तियार का जन्म पाकिस्तान में 1965 में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई उनकी पाकिस्तान में ही हुई। लेकिन वह अपना करियर आजमाने मुंबई फिल्मी दुनिया में पहुंची। 17 साल की कम उम्र में ही 1982 में उनकी पहली शादी हुई थी। पाकिस्तान के क्वेटा में रहने वाले सलमान गिलानी से उन्होंने निकाह किया था। सलमान के साथ जेबा की शादी 5 साल बाद टूट गई।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील ने निमृत के साथ की थी गंदी हरकत, जवाब में मिला थप्पड़
बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के दौरान 1989 में उन्होंने जावेद जाफरी से शादी कर ली थी, हालांकि दोनों ने शादी छिप कर की थी, इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी 2 साल के भीतर ही खत्म हो गया।
जावेद जाफरी से तलाक के बाद जेबा की जिंदगी में भारतीय सिंगर अदनान सामी ने कदम रखा। दोनों ने 1993 में निकाह कर लिया था, लेकिन जेबा की यह शादी भी नहीं चल पाई 4 साल एक साथ रहने के बाद दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली और तलाक ले लिया। दोनों के बीच कोर्ट कचहरी भी जमकर हुई थी।
जब बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया तो उन्होंने फिर पाकिस्तान का रुख कर लिया। 2008 में उन्होंने सोहेल लगारी नाम के पाकिस्तानी शख्स से शादी कर ली। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जेबा बख्तियार का निजी जीवन भी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।