B Praak Spiritual Tour (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
B Praak Spiritual Tour: अपने भावुक पंजाबी और बॉलीवुड गानों से दर्शकों के दिलों को छूने वाले सिंगर बी प्राक ने अपने करियर को एक नया, आध्यात्मिक मोड़ देने का फैसला किया है।
सिंगर ने हाल ही में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा हाथ में लेकर अपनी नई आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें उन्होंने फैंस से भरपूर सपोर्ट की मांग भी की है। बी प्राक जल्द ही एक भव्य आध्यात्मिक टूर शुरू करने वाले हैं।
यह बात सभी जानते हैं कि अपने दूसरे बच्चे के निधन के बाद से ही बी प्राक ने अध्यात्म की ओर रुख किया है और वृंदावन को अपना वैकुंठ मान लिया है। वह संतों के सान्निध्य में अध्यात्म की राह पर चल रहे हैं और उन्होंने राधा रानी के भक्ति गीत भी रिलीज़ किए हैं। अब वह अपनी इस यात्रा को वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं।
जगन्नाथ द्वार पर घोषणा: बी प्राक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने जगन्नाथ के द्वार पर आकर इस बारे में बात करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यही सही वक्त है।
सिंगर ने घोषणा की है कि वह मार्च के महीने से अपना स्पिरिचुअल टूर शुरू करने वाले हैं।
टूर का नाम: इस टूर का नाम ‘साउंड्स ऑफ हरि’ होगा।
उद्देश्य: यह टूर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होगा, जिसमें भगवान को समर्पित भक्ति गीतों पर भक्त नाचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
विस्तार: टूर पहले भारत के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होगा और उसके बाद विदेश की धरती पर भी राधाकृष्ण के नाम की धूम देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित है ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया सीजन, कुकिंग और एंटरटेनमेंट का फ्यूजन
बी प्राक का वृंदावन और संतों से गहरा नाता है। अपनी जिंदगी में आई मुश्किलों से निकलने के लिए सिंगर ने राधा नाम का सहारा लिया था।
गुरु समान: वे कथावाचक इंद्रेश और प्रेमानंद महाराज को अपना गुरु समान मानते हैं।
प्रेरणा: जिंदगी में आई हर मुश्किल का हल पाने के लिए वे प्रेमानंद महाराज के पास जाकर सवाल भी करते हैं।
संबंध: इतना ही नहीं, वे कथावाचक इंद्रेश के साथ भी बहुत अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और दोनों को कई पारिवारिक और धार्मिक मौकों पर साथ देखा गया है।
बी प्राक की टूर अनाउंसमेंट से फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें पूरा सपोर्ट दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “साउंड्स ऑफ हरि, क्या पहल है बी प्राक पाजी, जय श्री राधे।”
दूसरे यूजर ने कहा, “वाह! आज के यूथ को निराशा से बचाने और अध्यात्म की ओर ले जाने का इससे बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता। जगन्नाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।”