जरीना वहाब ने 40 सालों में कभी नहीं छोड़ा पति का साथ
Zarina Wahab Birthday Special: जरीना वहाब का जन्म 17 जुलाई 1959 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ पुणे से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और मनोरंजन जगत में किस्मत आजमाने निकल पड़ी। जरीना वहाब ने हिंदी तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में एक्टिंग की उन्होंने टीवी के लिए भी काम किया। माय नेम इस खान फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ मां के रोल में नजर आई थी।
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी 1986 में हुई थी। शादी के लिए जरीना का परिवार तैयार नहीं था। आदित्य पंचोली और जरीना की उम्र में फर्क था। जरीना आदित्य से 6 साल बड़ी थी और धर्म भी अलग था। हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया। दोनों की मुलाकात फिल्म कलंक का टीका के सेट पर हुई थी। दोनों ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग में कैसा है तन्वी द ग्रेट का हाल, अनुपम खेर का ऑफर मार पाएगा बाजी?
जरीना को आदित्य पंचोली से शादी के बाद लोग ताना देते थे कि उनके पति बहुत ज्यादा हैंडसम है और उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। लेकिन जरीना ने उन सभी को गलत साबित किया, दोनों की शादी को करीब 40 साल होने जा रहे हैं, दोनों अब भी एक साथ हैं।
आदित्य पंचोली पर कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर्स का आरोप लगा। पूजा बेदी और कंगना रनौत दोनों ने सार्वजनिक तौर पर ना सिर्फ अफेयर की बात स्वीकार की बल्कि दोनों ने व्यक्तिगत तौर पर आदित्य पंचोली पर गंभीर आरोप भी लगाए। लेकिन इन सभी आरोपी के बावजूद जरीना वहाब ने हमेशा आदित्य पंचोली का साथ दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जरीना ने बताया था कि भले ही उनके पति के बाहर अफेयर्स हों, लेकिन वह जरीना वहाब से बेहद प्यार करते हैं और अपने अफेयर्स को घर तक नहीं लेकर आते। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आदित्य पंचोली के मुश्किल दौर में भी जरीना वहाब ने उनके साथ नहीं छोड़ा और यही कारण है कि दोनों का रिश्ता चार दशक बाद भी बना हुआ है।