3 फ्रैक्चर के साथ युजवेंद्र चहल ने खेला आईपीएल 2025 का पूरा सीजन
युजवेंद्र चहल बीते काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक रहा हो या फिर आरजे महवश के साथ उनकी रिलेशनशिप और हाल फिलहाल में आईपीएल मैच में उनका प्रदर्शन, लेकिन इस समय युजवेंद्र चहल तीन फ्रैक्चर के साथ पूरा आईपीएल सीजन खेलने की खबर को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की तारीफ की जा रही है। कहा जा रहा है भले ही पंजाब किंग्स आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम ना कर पाई हो, लेकिन युजवेंद्र चहल और टीम ने कड़ी मेहनत की, उनकी मेहनत को सराहा जा रहा है। आरजे महवश ने खुलासा किया कि युजवेंद्र चहल को पूरे सीजन 3 फ्रैक्चर था, वह दर्द में चिल्लाते रहे, रोते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी, आरजे महवश उनके जज्बे को सलाम कर रही हैं।
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, पंजाब किंग्स ने अंतिम मैच तक लड़ाई लड़ी, टिके रहे और खेले। खासकर युजवेंद्र चहल क्योंकि लोगों को पता नहीं है उनकी पसलियों में दूसरे मैच में ही फ्रैक्चर आ गया था। उनकी उंगलियों में फ्रैक्चर था। इस आदमी ने पूरे सीजन 3 फ्रैक्चर के साथ क्रिकेट खेला, हमने उसे चिल्लाते, रोते देखा दर्द में। लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा। क्रिकेट के लिए उनके जज्बे को सलाम।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के साथ ब्रेकअप पर मुजम्मिल इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, 2 साल चली थी रिलेशनशिप
आरजे महवश ने आगे लिखा कि टीम ने अंतिम मोर्चे तक लड़ाई लड़ी। इस साल टीम के साथ खड़े होना मेरे लिए सम्मान की बात थी। शानदार खेल लड़कों। इन तस्वीरों में जो लोग हैं सब मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं। साथ ही आरसीबी और उनके प्रशंसकों को खिताब जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। सभी ने बड़ी मेहनत की और शानदार खेल दिखाया। क्रिकेट और आईपीएल, मेरे भगवान फिर से। सचमुच हम भारतीयों के लिए ये एक त्यौहार। युजवेंद्र चहल ने 2015 में भी चोट के बावजूद खेल जारी रखा था। 2020 में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था।