अवॉर्ड पर चहल ने दी बधाई, महवश ने नहीं दिया जवाब
RJ Mahvash Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है एक अवॉर्ड शो में महवश को मिला सम्मान और उस पर चहल का बधाई संदेश। हालांकि चहल की बधाई पर आरजे महवश की चुप्पी ने फैंस का ध्यान खींचा, और सोशल मीडिया पर एक बार फिर मीम्स और मज़ाक का दौर शुरू हो गया।
दरअसल, आरजे महवश को दुबई में आयोजित एक इवेंट में ‘इमरजिंग फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्रप्रेन्योर 2025’ के खिताब से नवाजा गया। इस खुशी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ साझा किया। तस्वीरों में महवश ब्राउन लेदर ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही थीं। उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी कैमरे के लिए पोज देती दिखीं।
महवश ने कैप्शन में लिखा कि नीयत साफ, मंजिल आसान। खुशी से इमोशनल होकर रोते हुए… मुझे उन सभी चीजों पर गर्व है जिनके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। भगवान देर से देता है, लेकिन देता जरूर है। इस पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया कि मुबारक हो। हालांकि, सोशल मीडिया पर सबकी नजर इस बात पर गई कि महवश ने चहल के कमेंट पर कोई जवाब नहीं दिया।
इसके बाद फैंस ने युजवेंद्र चहल और महवश को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि देख लो यार सब, ट्रोल की वजह से आरजे महवश ने चहल भाई को रिप्लाई नहीं दिया। वहीं एक अन्य ने कहा कि यूजी भैया तो हर पोस्ट पर कमेंट करते हैं, लेकिन थैंक्यू भी नहीं मिला। बात यहीं खत्म नहीं हुई। एक और यूजर ने चुटकी ली कि यूजी सर, मैम ने आपको थैंक्यू तक नहीं बोला, दिल मत लगाइए।
ये भी पढ़ें- पेपरवर्क पूरा, सोनी से करार भी, फिर भी रुकी है मुकेश खन्ना की फिल्म शक्तिमान
इस पूरे वाकये से एक बात तो साफ है कि फैंस इन दोनों की सोशल मीडिया बातचीत को बहुत बारीकी से फॉलो करते हैं। हालांकि महवश की तरफ से बाद में यह बात कही गई कि ट्रोल्स की वजह से रिप्लाई नहीं दिया, जिससे साफ हुआ कि वह अनावश्यक विवादों से बचना चाह रही थीं। लेकिन फैंस को महवश का रिप्लाई नहीं देना पसंद नहीं आया।