युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yuzvendra Chahal On His Divorce Rection: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरे हैं कि वो पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। इसी बीच अब पहली बार उन्होंने कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी हैं और उन्होंने मेंटल हेल्थ चैलेंजेस पर भी खुलकर बात की है।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि यह सैपरेशन अचानक नहीं हुआ, बल्कि एक लंबी और निजी प्रक्रिया थी। चहल ने बातचीत में कहा कि ”हम दोनों ने तय किया था कि जब तक सब कुछ साफ नहीं हो जाता, तब तक सोशल मीडिया पर कुछ जाहिर नहीं करेंगे और हम बाहर से एक सामान्य कपल की तरह दिखते रहे, लेकिन हकीकत कुछ और थी। हां, मैं दिखावा कर रहा था।”
उन्होंने आगे बताया कि तलाक के बाद उन्हें धोखेबाज तक कहा गया, जबकि उन्होंने कभी किसी के साथ बेवफाई नहीं की। चहल बोले, ”मुझे धोखेबाज कहे जाने का सबसे ज्यादा दुख है। मैंने रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभाया। लोगों ने बिना सच्चाई जाने मेरे बारे में राय बना ली और यही सबसे तकलीफदेह रहा।”
इंटरनेट ट्रोलिंग और अफवाहों ने युजवेंद्र चहल को मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया। RJ महवश के साथ उनके नाम जुड़ने पर उन्होंने कहा कि ”सिर्फ इसलिए कि मैं किसी के साथ नजर आ गया, इसका मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी लिखेंगे। लोग मसाले के लिए कुछ भी कह देते हैं।”
ये भी पढ़ें- ‘सन ऑफ सरदार 2’ से लौटे अजय देवगन, जानें पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहेगा जलवा?
चहल ने स्वीकार किया कि तलाक के बाद वह चार से पांच महीने तक डिप्रेशन में रहे। उन्होंने बताया कि ”उन्हें एंग्जाइटी अटैक आते थे और यहां तक कि आत्महत्या के ख्याल भी मन में आते थे। मैंने कभी इन बातों को सिंपैथी के लिए नहीं बताया। मेरे करीबी ही जानते थे कि मैं किस दौर से गुजर रहा था।”
उन्होंने आगे बताया कि ”मानसिक शांति के लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था और जिंदगी में सबकुछ था, लेकिन फिर भी अंदर से खालीपन था। तब लगता था कि इस जीवन का क्या फायदा, बस इसे खत्म कर दूं।” आपको बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद 22 दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी और 20 मार्च 2025 को दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।