भाईदूज पर मचेगा बवाल, तान्या का फूटा गुस्सा
YRKKH Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से दर्शकों को बांधे रख रहा है। इस वक्त सीरियल में भाईदूज का ट्रैक चल रहा है, जो खुशियों और इमोशनल मोमेंट्स दोनों से भरा हुआ है। लेकिन इस बार भी शांति ज्यादा देर टिकने वाली नहीं, क्योंकि तान्या अपने भाई अंशूमन को याद करते हुए अरमान पर अपना गुस्सा निकाल देगी। वहीं, अभिरा और अरमान के बीच भी कुछ भावनात्मक पल देखने को मिलेंगे।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तान्या अपने दिवंगत भाई अंशूमन को याद करते हुए भावुक हो जाती है। वह उसकी तस्वीर की आरती करती है और रोने लगती है। तभी अरमान वहां आता है और कहता है कि वह भी उसे अपना भाई मानती है। यह सुनकर तान्या भड़क उठती है और अरमान को खूब खरी-खोटी सुनाती है। वह उसे कहती है कि वह अंशूमन की जगह कभी नहीं ले सकता।
तान्या का गुस्सा यहीं नहीं रुकता। तभी वहां अभिरा आ जाती है और माहौल को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन तान्या उसे भी सुनाने लगती है। तान्या के इस बर्ताव से घर का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो जाता है। अरमान को महसूस होता है कि उसकी एक कोशिश ने तान्या को और दुखी कर दिया है। दूसरी ओर पोद्दार हाउस में भाईदूज का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया जाएगा। चारू और कृष इसकी तैयारी करते नजर आएंगे। मायरा सभी के लिए गाना गाएगी और माहौल खुशनुमा हो जाएगा। इसके बाद अरमान, कियारा और कृष मिलकर परफॉर्म करेंगे, जिससे पूरा परिवार खुश हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- शाह परिवार के सामने खुलेंगे ईशानी के झूठ, बा की फटकार के बाद अनुपमा करेगी बड़ा फैसला
जश्न के बाद अरमान, अभिरा, कियारा और कृष को अपने स्पेशल प्लेस पर लेकर जाता है। वहां जाकर सब काफी इमोशनल हो जाते हैं। अरमान चारू और रोहित को याद करते हुए बेंच पर उनके नाम लिखने का फैसला करता है। अभिरा इस पल को कैमरे में कैद कर लेती है। मायरा भी वहां ‘बीएसपी’ का नाम लिखती है, जिससे यह पल और भी भावनात्मक बन जाता है। घर लौटने पर बहनें अपने भाइयों का भाईदूज मनाती हैं। मायरा दादी सा से भाईदूज और राखी के रीति-रिवाजों पर सवाल पूछती है, जिससे एक प्यारा पारिवारिक माहौल बनता है। लेकिन शो का अंत तान्या और अरमान के बीच तनाव के साथ होगा, जो आगे की कहानी में बड़ा मोड़ ला सकता है।