अंशुमन मर्डर केस में नया ट्विस्ट जेल से रिहा हुई अभिरा
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बेहद भावुक क्षण दिखाया जाने वाला है, एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा अंशुमन मर्डर केस के बाद जेल से तो बाहर निकलने में कामयाब हो गई है, लेकिन अंदर ही अंदर वह एक मेंटल ट्रॉमा झेल रही है। इसी बीच मायरा के साथ उसकी नजदीकी बढ़ती है। अब देखना यह होगा कि मायरा का प्यार क्या अभिरा को सामान्य जीवन में वापस ला पाएगा।
एपिसोड के शुरुआत में आप देखेंगे अरमान कोर्ट में नया सबूत पेश करता है और उन सबूत के आधार पर अभिरा को बाइज्जत बरी कर दिया जाता है। अरमान तुरंत अभिरा को लेकर पोद्दार हाउस पहुंचता है। घर लौटने के बाद अभिरा का स्वागत पूरे परिवार वाले करते हैं। अभिरा की वापसी के बाद घर के सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन अभिरा अंदर से सदमे में है।
ये भी पढ़ें- नेशनल टीवी पर आएगी अनुपमा और राही की निजी जिंदगी, शो मेकर्स करेंगे विश्वासघात
अभिरा के लिए इमोशन से भरा क्षण तब आएगा जब मायरा उसे मां कहेगी यह सुनकर अभिरा भी सहम जाती है, वह अपना चेहरा शर्म से छिपाने की कोशिश करती है और इस बीच उसका पैर फिसल जाता है, लेकिन वक्त रहते अरमान उसे संभाल लेगा। इतना ही नहीं अरमान मायरा को भी संभाल लेगा और दोनों को समझाएगा। खासकर मायरा को वह यह बताया कि उसकी मां अभिरा मेंटल ट्रेजडी से गुजर रही है, ऐसे में उसे उसका साथ देना होगा।
अरमान की बात सुनकर मायरा भी इमोशनल हो जाएगी और वह अपनी मां को और भी ज्यादा प्यार देना चाहेगी। अब देखना यह होगा कि मायरा की देखरेख क्या अभिरा को सामान्य जिंदगी में वापस ला पाएगी? क्योंकि अभिरा मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल एक रोचक मोड़ पर पहुंच गया है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि अभिरा और मायरा के बीच नजदीकी बढ़ रही है। ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अब अंशुमान मर्डर केस से भी बाहर हो गई है।