ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला ट्रैक दर्शकों को काफी चौंकाने वाला और दिलचस्प मोड़ देने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अरमान, मायरा को समझाने की कोशिश करेगा। जिसके बाद आखिरकार मायरा, अभिरा के पास जाने के लिए तैयार हो जाएगी। इसके बाद अभिरा, मायरा और अंशुमन एक साथ कैफे में जाएंगे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हो जाएगा, जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा।
दरअसल, कैफे में बैठने के दौरान अभिरा का मोबाइल चोरी हो जाएगा। मायरा तुरंत नोटिस करेगी कि एक अंकल के पास वह फोन है और वह बात अभिरा को बता देगी। इसके बाद तीनों अभिरा, मायरा और अंशुमान मिलकर एक प्लान बनाएंगे, जिससे उस फोन वो वापस ले सकें।
वहीं प्लान के मुताबिक, मायरा और अभिरा उस आदमी के पास जाकर खुद को व्लॉगर बताएंगे और कैफे का रिव्यू लेने की बात करेंगे। जब वह शख्स सवाल करेगा कि कैमरा कहां है, तो अभिरा बड़ी चालाकी से कहेगी कि लोग कैमरा देखकर डर जाएंगे, इसलिए उन्होंने उसे छिपा दिया है। हालांकि, वह शख्स उनकी बातों से पूरी तरह कन्विंस नहीं होगा और वहां से निकलने की कोशिश करने लगेगा।
तभी पीछे से अंशुमन आएगा और बड़ी सफाई से उस शख्स की पॉकेट से फोन निकाल लेगा। जब उसे इसका एहसास होता है, तो वह गुस्से में मायरा पर चिल्लाने लगेगा। इस पर अभिरा का उस शख्स पर गुस्सा फूट जाएगा और वह मायरा और अंशुमन के साथ मिलकर उस शख्स की जमकर पिटाई कर देंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मायरा और अभिरा की दोस्ती और मजबूत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- शूटिंग से मम्मी ड्यूटी तक… देबिना ने बताई मां बनने के बाद कैसी चल रही है जिंदगी
लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ट्विस्ट तब आएगा, जब बाद में अभिरा उसी शख्स के पास जाकर उसका हाल चाल पूछेगी। अंशुमन यह देखकर हैरान रह जाएगा। वहीं फिर अभिरा अंशुमन को उस शख्स के बारे में बताएगी और तब अंशुमन उसकी चतुराई की तारीफ करेगा। हालांकि, दूसरी तरफ अंशुमन अरमान से अभिरा को मिलवाएगा और अरमान को देखकर अभिरा भड़क जाएगी और अपनी बेटी को लेकर उसे सुनाना शुरू कर देगी। इस दौरान अरमान उसकी बेटी को लेकर उसे समझाने की कोशिश करेगा, तभी उसकी बेटी मायरा आएगी और अभिरा के साथ रहने के लिए तैयार हो जाएगी।